प्रसिडेंट इलेक्ट होने के बाद पहली बार जो बाइडेन को मिली ‘प्रेसिडेंट्स डेली ब्रीफ’, इस बुक में होती हैं सीक्रेट इंफॉर्मेशन
‘प्रेसिडेंट्स डेली ब्रीफ’ को अमेरिका के हर राष्ट्रपति के हिसाब से तैयार किया जाता है. इस बुक में राष्ट्रपति की प्राथमिकता के आधार पर सूचनाएं संकलित की जाती हैं.
वाशिंगटनः अमेरिका के प्रसिडेंट- इलेक्ट जो बाइडेन को चुनाव परिणाम के बाद पहली बार ‘प्रेसिडेंट्स डेली ब्रीफ’ बुक देखने को मिली है. इस बुक में दुनियाभर से प्राप्त सूचनाओं का सारांश होता है. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपित के चुनाव रिजल्ट को कोर्ट में चुनौती देने के कारण बाइडेन और कमला हैरिस को यह बुक काफी देरी से मिली है.
‘प्रेसिडेंट्स डेली ब्रीफ’ को अमेरिका के हर राष्ट्रपति के हिसाब से तैयार किया जाता है. इस बुक में राष्ट्रपति की प्राथमिकता के आधार पर सूचनाएं संकलित की जाती हैं. बाइडेन को फिलहाल वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ही बुक पढ़ रहे हैं. शपथ लेने तक बाइडेन और हैरिस को ट्रंप के हिसाब से तैयार की गई बुक को ही पढ़ना होगा.
बाइडेन की प्राथमिकताओं के आधार पर तैयार होगी नई बुक
‘प्रेसिडेंट्स डेली ब्रीफ’ के इतिहास पर बुक लिखने वाले डेविस प्रीस के अनुसार इसको तैयार करने वाले लोग सूचनाओं के तरीके और फॉर्मेट के बारे में बाइडन से भी पूछेंगे और उसी हिसाब से तैयार करेंगे.गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय में यह बुक 10-15 पन्नों की लेदर बाइंडर में होती थी. ओबामा नाश्ते के समय डेली इसे पढ़ते थे. बाद में ओबामा ने इसे आईपैड पर भी पढ़ना शुरू किया था.
बराक ओबामा ने हाल ही में रिलीज हुई बुक ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में ‘प्रेसिडेंट्स डेली ब्रीफ’ के बारे में कहा है कि उनकी पत्नी मिशेल इसे ‘डेथ, डिस्ट्रक्शन एंड हॉरिबल थिंग्स बुक’ कहा करती थीं. इसका कारण बताते हुये ओबामा ने कहा कि क्योंकि हर दिन मैं आतंकवादी समूहों, इराक में अशांति और चीन -रूस के नई हथियार बनाने की सूचनाएं पढ़ता था.
गौरतलब है कि बाइडेन इससे पहले बराक ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल में 8 साल तक ‘प्रेसिडेंट्स डेली ब्रीफ’ को पढ़ते रहे हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रंप के लिए एक और बुरी खबर, ट्विटर पर लगातार कम हो रहे फॉलोअर
एक बार फिर चांद पर पहुंचा चीन, 2013 से अब तक तीसरी बार रखा कदम