India-US Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जाते-जाते दिया भारत को ऐसा तोहफा, समंदर में कायम होगी बादशाहत!
India US Defence Deal: बाइडन ने भारत के लिए अहम फैसला लिया है. अमेरिका ने भारत को 1.2 बिलियन डॉलर के MH-60R हेलीकॉप्टर उपकरण बेचने को मंजूरी दी है.
India US Defence Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल को खत्म करने से पहले भारत को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सोमवार (2 दिसंबर, 2024) को 1.17 बिलियन डॉलर के MH-60R मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर उपकरण से संबंधित आपूर्ति की बिक्री को मंजूरी दी है. इस सौदे से भारत को पनडुब्बी के क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिसे भारत-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
DACA ने कहा कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों को मजबूत करेगा. ये एक प्रमुख रक्षा साझेदार की सुरक्षा में सुधार करने में मददगार साबित होगा. ये अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी, जो भारत-प्रशांत और दक्षिण एशिया क्षेत्रों में राजनीतिक स्थिरता, शांति और आर्थिक प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति का कारण बनेगा.
भारतीय नौसेना की नई ताकत MH-60R हेलीकॉप्टर
MH-60R हेलीकॉप्टर को अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है, जिससे यह पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW) और सतह रोधी युद्ध (ASuW) के लिए अत्यधिक प्रभावी है. हेलीकॉप्टर एडवांस्ड डिजिटल सेंसर जैसे मल्टी-मोड रडार, डिपिंग सोनार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इन्फ्रारेड कैमरा से लैस है. इसमें हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें और रॉकेट जैसी एडवांस्ड वेपन सिस्टम्स है.
डेटालिंक और एयरक्राफ्ट सर्वाइवबिलिटी सिस्टम
यह सिस्टम हेलीकॉप्टर को मुश्किल परिस्थितियों में भी संचालन के लिए सक्षम बनाता है. भारतीय नौसेना के लिए हेलीकॉप्टरों को विशेष रूप से कस्टमाइज़ किया गया है, जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का सहयोग शामिल है.
भारत-अमेरिका रक्षा संबंध
MH-60R हेलीकॉप्टरों की खरीद से भारतीय नौसेना की क्षमता में इजाफा होगा, जिससे भारत-प्रशांत और दक्षिण एशिया में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी.अमेरिका ने इस सौदे को अपनी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों के लिए महत्वपूर्ण बताया है. भारतीय नौसेना के लिए यह सौदा भारत की समुद्री ताकत को मजबूत करेगा. अमेरिका और भारत के बीच यह सौदा दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंधों को दर्शाता है. भारतीय नौसेना के लिए MH-60R हेलीकॉप्टरों की खरीद से दोनों देशों की रक्षा साझेदारी को मजबूती मिलेगी.
दुनिया भर में 330 MH-60r परिचालन में हैं. भारतीय नौसेना सहित, ये हेलीकॉप्टर अमेरिकी नौसेना, रॉयल डेनिश नौसेना, रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना और रॉयल सऊदी नौसेना बलों के साथ परिचालन में हैं. इन हेलीकॉप्टरों को खोज, बचाव, चिकित्सा निकासी, कमांड, नियंत्रण और वर्टिकल रिप्लेनिशमेंट मिशनों के लिए भी डिज़ाइन किया गया है.