वॉशिंगटन: बाइडेन किसी जमाने में अमेरिका के सबसे युवा सीनेटरों में से एक थे और अमेरिकी इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं. उनके पास लगभग पांच दशक का राजनीतिक अनुभव है. देश के 46वें राष्ट्रपति के रूप में बाइडेन का शपथग्रहण भी अपने आप में ऐतिहासिक है क्योंकि कमला हैरिस के रूप में पहली बार कोई महिला देश में उपराष्ट्रपति पद की कमान संभाली है.


करोड़पति बनने तक का सफर
फॉर्ब्स के अनुसार, जो बाइडेन और उनकी पत्नी के पास जुलाई 2019 तक करीब 9 मिलियन डॉलर यानी कि 90 लाख डॉलर की दौलत थी. उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा सीनेटर सैलेरी या कॉलेज प्रोफेसर की सैलेरी से है. 2009 में सीनेटर के तौर पर बाइडेन की सालाना इनकम 169,000 डॉलर थी. उपराष्ट्रपति के पद पर 30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ आए.


बाइडेन 2009 से 2017 तक उपराष्ट्रपति रहे. तब उनकी सालाना इनकम 225,000 डॉलर थी. इन आठ सालों के दौरान पेंशन और अन्य बोनस के रूप में लगभग आधा मिलियन डॉलर मिले. लेकिन इससे भी ज्यादा उन्होंने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद कमाएं. बाइडेन और जिल ने अपनी लिखी किताबों की रॉयलटी से करीब 15 मिलियन डॉलर की कमाई की है.


संघर्ष भरा रहा है बाइडेन का जीवन
बाइडेन पहली बार 1972 में निर्वाचित हुए और डेलावेयर राज्य से छह बार सीनेटर रहे. वह पहली बार 29 साल की उम्र में निर्वाचित होकर अमेरिकी सीनेट के लिए चुने जाने वाले सबसे युवा प्रतिनिधियों में से एक थे. बाइडेन ने 1988 और 2008 में भी अपनी पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारी की थी, लेकिन असफल रहे थे.


1972 की एक कार दुर्घटना में उनकी पहली पत्नी नीलिया और उनकी 13 महीने की बेटी नाओमी की मौत हो गई थी. उनके बेटे ब्यू और हंटर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाइडेन की अपनी दूसरी पत्नी जिल जैकब से 1975 में मुलाकात हुई थी और फिर जून 1977 में उन्होंने शादी कर ली. 1981 में उनकी बेटी एश्ले पैदा हुई.


2015 में बाइडेन के बेटे 46 वर्षीय ब्यू की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई जिन्होंने इराक युद्ध में भाग लिया था और डेलावयेर के अटॉर्नी जनरल के रूप में सेवाएं दी थीं. 1988 में बाइडेन को भी दिमाग से जुड़ी एक समस्या हुई थी. बाइडेन को पिछले साल राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी तब मिली थी जब प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने अप्रैल 2020 में उम्मीदवारी की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया. बाइडेन पर यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगे जिन्हें उन्होंने खारिज किया.


ये भी पढ़ें-
अमेरिका में शुरू हुआ बाइडेन युग, 20 भारतीय अमेरिकी होंगे सरकार का हिस्सा


बाइडेन के शपथ लेने के कुछ ही देर बाद चीन ने माइक पोम्पियो समेत ट्रंप के 28 करीबियों पर लगाया प्रतिबंध