Vivek Murthy Profile: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिकी प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. विवेक मूर्ति (Vivek Murthy) को नामित किया है. व्हाइट हाउस (White House) ने यह जानकारी दी.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 45 वर्षीय डॉ. मूर्ति ‘सर्जन जनरल’ के साथ-साथ इस नए पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. मार्च 2021 में अमेरिकी सीनेट ने देश के 21वें ‘सर्जन जनरल’ के तौर पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी. उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में 19वें ‘सर्जन जनरल’ के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थीं.
क्या होता सर्जन जनरल का काम
‘सर्जन जनरल’ पद पर काबिज व्यक्ति का काम देश की स्वास्थ्य सेवाओं को स्पष्ट, सुसंगत और न्यायसंगत मार्गदर्शन और संसाधन मुहैया कराते हुए बेहतर बनाना होता है. व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, ‘‘21वें ‘सर्जन जनरल’ के पद पर काबिज रहते हुए डॉ. मूर्ति ने स्वास्थ्य संबंधी गलत सूचनाओं के बढ़ते प्रसार, युवाओं में मनोवैज्ञानिक समस्याओं समेत सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.’’
‘यूएस पब्लिक हेल्थ सर्विस कमीशन्ड कोर’ के वाइस एडमिरल के रूप में डॉ. मूर्ति 6,000 से अधिक जन स्वास्थ्य अधिकारियों का नेतृत्व करते हैं. ये जन स्वास्थ्य अधिकारी सबसे वंचित आबादी के लिए काम करते हैं.
डॉ. विवेक मूर्ति का बैकग्राउंड
व्हाइट हाउस के अनुसार, भारतीय मूल के पहले ‘सर्जन जनरल’ डॉ. मूर्ति मियामी में पले-बढ़े और हार्वर्ड, येल स्कूल ऑफ मेडिसिन और येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से पढ़ाई की. प्रसिद्ध चिकित्सक, शोध वैज्ञानिक, उद्यमी और लेखक मूर्ति वाशिंगटन डीसी में अपनी पत्नी डॉ. एलिस चेन और अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं.
मूर्ति का जन्म यॉर्कशायर के हडर्सफील्ड में हुआ था. मूल रूप से वह भारत के कर्नाटक राज्य से नाता रखते हैं. 1978 में उनका परिवार कनाडा के न्यूफाउंडलैंड चला गया था, जहां उनके पिता ने एक जिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. मूर्ति जब तीन वर्ष के थे तब उनका परिवार अमेरिका के मियामी शहर आ बसा था.
ये भी पढ़ें
Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर डील पर एलन मस्क ने दिखाई दिलचस्पी, जानें अब आगे क्या होगा