जो बिडेन ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन, बोले- अमेरिका को अंधेरे से बाहर निकालेंगे
बिडेन का एक वीडियो से परिचय दिया गया. जिसमें उनके जीवन, कॅरियर, एक पिता, एक पति और एक राजनेता के तौर पर उनके व्यक्तित्व को रेखांकित किया गया.
वाशिंगटनः जो बिडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया और मतदाताओं से अमेरिका में लंबे समय से छाए अंधेरे को दूर करने के लिए एक साथ आने की अपील की. अमेरिका में नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति रहे बिडेन का एक वीडियो से परिचय दिया गया. जिसमें उनके जीवन, उनके कॅरियर, एक पिता, एक पति और एक राजनेता के तौर पर उनके व्यक्तित्व को रेखांकित किया गया.
बिडेन के नामांकन स्वीकार करने से पहले उनकी बेटी एशले बिडेन और बेटे हंटर बिडेन ने कहा, ‘‘ हम आपको बताना चाहेंगे कि हमारे पिता कैसे राष्ट्रपति बनेंगे, वह कठोर होंगे, ईमानदार, सबका ध्यान रखने वाले और सिद्धांतों पर चलने वाले होंगे. वह आपकी बात सुनेंगे और जरूरत पड़ने पर हमेशा आपके साथ होंगे, वह आपको सच बताएंगे, तब भी जब आप उसे सुनना ना चाहें. वह आपको कभी निराश नहीं करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह काफी अच्छे पिता हैं और हमें लगता है कि वह एक बेहतरीन राष्ट्रपति बनेंगे.’’
अमेरिका में रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं
डेलावेयर में गुरुवार रात नामांकन स्वीकार करते हुए बिडेन ने कहा, ‘‘ हम एक साथ अमेरिका में छाए अंधेरे से बाहर निकल सकते हैं और हम निकलेंगे.’’ बिडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ वर्तमान राष्ट्रपति ने बहुत लंबे समय तक अमेरिकी लोगों को अंधेरे में रखा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ बहुत गुस्सा, बहुत सारा डर, विभाजन. आज यहां मैं आपसे वादा करता हूं, अगर आप ने मुझे राष्ट्रपति बनाया तो मैं हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा, बुरा नहीं. मैं रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं, हम सभी लोगों के एक साथ आने का समय आ गया है.’’
यह भी पढ़ें-