यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. यह जंग तेज होती जो रही है. इसी बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया कि रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन में मानवीय सहायता भेजी जाएगी और उसके शरणार्थियों को अमेरिका में जगह दी जाएगी. जो बाइडेन ने ट्वीट में लिखा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि यूक्रेन के पास हमलावर रूसी सेना से बचाव के लिए हथियार हों. हम यूक्रेनी लोगों की जान बचाने के लिए पैसा, भोजन और सहायता भेजेंगे. हम यूक्रेन के शरणार्थियों का खुले दिल से स्वागत करेंगे."
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, हम यूक्रेन में हिंसा से विस्थापित हुए लोगों की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र और मानवीय संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं." उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए सहयोगियों और भागीदारों के साथ करीबी सहयोग जारी रख रहे हैं कि यूक्रेनी लोग अपने राष्ट्र की रक्षा कर सकें. अमेरिका ने पिछले एक साल में यूक्रेन को 1.2 अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता देने का वादा किया है."
यूक्रेन मुद्दे को लेकर अमेरिका गलत सूचनाएं फैला रहा: चीन
चीन ने सोमवार को अमेरिका के उस आरोप को दुर्भावनापूर्ण करार दिया, जिसमें यह दावा किया गया है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जारी सैन्य अभियान में चीन से सहयोग मांगा है. साथ ही चीन ने अमेरिका पर यूक्रेन के मुद्दे को लेकर उसके खिलाफ गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप भी लगाया. अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से सामने आई रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीजिंग शांतिवार्ता को बढ़ावा देने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है.
उन्होंने कहा, ''अमेरिका, चीन को निशाना बनाते हुए यूक्रेन मुद्दे को लेकर लगातार गलत सूचनाएं फैला रहा है. यह दुभार्वनापूर्ण है.'' झाओ ने संवाददाताओं से कहा कि इस समय सबसे जरूरी यह है कि तनाव को भड़काने के बजाय सभी पक्षों को हालात सामान्य करने पर जोर देना चाहिए. उन्होंने कहा, ''हालात को और बिगाड़ने के बजाय हमे कूटनीतिक समझौते को बढ़ावा देना चाहिए.''
यह भी पढ़ें-
जंग के बीच रूस-यूक्रेन में चौथे दौर की वार्ता रहेगी जारी, सोमवार को इस वजह से अधूरी रह गई बात
जंग के बीच IMF चीफ का बड़ा बयान- रूस को ‘गहरी मंदी’ से जूझना पड़ सकता है