US Election 2024 Live: 'इजरायल-US मजबूत सहयोगी रहेंगे, फिर चाहे...', बाइडेन के चुनावी रेस से बाहर होने पर बोले नेतन्याहू
US Election 2024 Live Updates: अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बीच जो बाइडेन ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
LIVE
Background
US Presidential Election Live: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार (21 जुलाई) को ऐलान किया कि है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस तरह उनके दोबारा से राष्ट्रपति बनने को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया. बाइडेन की तरफ से ये ऐलान ऐसे समय पर किया गया, जब रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिबेट के दौरान वह बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए थे.
जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया है. 81 वर्षीय बाइडेन ने कहा कि यह फैसला पार्टी के सर्वोत्तम हित में लिया गया है. बाइडेन ने कहा कि वह जनवरी 2025 में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक राष्ट्रपति और कमांडर-इन-चीफ के रूप में अपनी भूमिका में बने रहेंगे और इस हफ्ते राष्ट्र को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वह आधिकारिक तौर पर देश के सामने कमला हैरिस का नाम रखेंगे.
बाइडेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "आज मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देना चाहता हूं. डेमोक्रेटिक पार्टी के एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है." अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का ऐलान करते हुए कहा कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है. उनका ये फैसला अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले मतदान से चार महीने पहले आया है.
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से होने वाला है. ट्रंप 2016 से 2020 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं. रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस हैं. अभी तक डेमोक्रेट्स के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. जो बाइडेन के रेस से बाहर होने के बाद अमेरिका में क्या हो रहा है, इस संबंध में सभी अपडेट्स नीचे दिए गए कार्ड में पढ़ा जा सकता है.
US Election 2024: अमेरिका में कब चुनाव होने वाले हैं?
अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होने वाला है.
Joe Biden Withdraw Re-Election: मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे प्रमुख सहयोगी इजरायल- नेतन्याहू
वाशिंगटन डीसी रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "इजरायल मिडिल ईस्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी है, एक अपूरणीय सहयोगी है."
US President Election: इजरायल-अमेरिका मजबूत सहयोगी बने रहेंगे- बेंजामिन नेतन्याहू
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की रेस से जो बाइडेन के बाहर होने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है. वह बुधवार को वाशिंगटन जा रहे हैं, जहां उनका कांग्रेस को संबोधित करने का कार्यक्रम है. नेतन्याहू मंगलवार (23 जुलाई) को बाइडेन से मुलाकात करने वाले हैं. अमेरिका जाने से पहले नेतन्याहू ने कहा कि वह बाइडेन को गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध में सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि अगला राष्ट्रपति कौन होता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि इजरायल-अमेरिका मजबूत सहयोगी बने रहेंगे.
US Election 2024: व्हाइट हाउस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी कमला हैरिस
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में 2023-24 नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन चैंपियनशिप टीमों के जश्न मनाने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति पद की दावेदार बनने के बाद वह पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी.
US President Election 2024: 10 घंटे से ज्यादा कॉल पर बिजी रहीं कमला हैरिस
जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद के रेस से बाहर होने का ऐलान करने से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रविवार सुबह अपने फैसले के बारे में राष्ट्रपति से कई बार फोन पर बातचीत की. सीएनएन ने मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स के हवाले से इसकी जानकारी दी है. हैरिस अपने आवास पर परिवार और कर्मचारियों से घिरी हुई थीं, जहां उन्होंने रविवार को 100 से अधिक पार्टी नेताओं, कांग्रेस के सदस्यों, गवर्नर, लेबर नेताओं और वकालत और नागरिक अधिकार संगठनों के नेताओं से 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक बात की.