Russia Ukraine War: रूसी हमले की चेतावनी को लेकर जो बाइडेन बोले- हमारी बात जेलेंस्की नहीं सुनना चाहते थे
Russia Ukraine Conflict: 24 फरवरी को पुतिन द्वारा यूक्रेन के खिलाफ "विशेष अभियान" की घोषणा करने से पहले, अमेरिका ने कीव पर हमले को लेकर रूसी तैयारियों के बारे में चेतावनी देना शुरू कर दिया था.
Russia Ukraine War Update: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) उनके देश पर रूसी हमले की अमेरिकी चेतावनी को "सुनना नहीं चाहते." बाइडेन ने लॉस एंजिल्स में एक फंडरेजिंग रिसेप्शन (Fundraising Reception) में रूसी हमले की संभावना के बारे में अपनी चेतावनी का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे पता है कि बहुत से लोगों ने सोचा कि मैं अतिशयोक्ति कर रहा था."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "(रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) सीमा पर जाने वाले थे, इसमें कोई संदेह नहीं था लेकिन वोलोदिमीर जेलेंस्की इसे नहीं सुनना चाहते थे, और भी बहुत लोगों ने इसे नहीं सुना. मैं समझता हूं कि वे इसे क्यों नहीं सुनना चाहते थे, लेकिन रूस अंदर (यूक्रेन में) चला गया."
अमेरिका लगातार दे रहा था चेतावनी
बता दें 24 फरवरी को व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ "विशेष अभियान" की घोषणा करने से पहले, संयुक्त राज्य अमेरिका (US) ने कीव (Kyiv) पर हमले को लेकर रूसी तैयारियों के बारे में चेतावनी देना शुरू कर दिया था.
हालांकि अमेरिका की चेतावनियों पर अधिक ध्यान नहीं दिया. यहां तकि उसके यूरोपियनों को भी उस समय लगा कि अमेरिका गैरजरूरी तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है.
डोनबास क्षेत्र पर है रूस की नजर
इस बीच रूस और यूक्रेन की के बीच घमासान युद्ध जारी है. रूसी बल (Russian forces) पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) में डोनबास क्षेत्र (Donbass Region) को कब्जे में लेने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह क्षेत्र रूस से सटा है और 2014 से इसपर आंशिक रूप से रूस समर्थक अलगाववादियों (Pro-Russian Separatists) का कब्जा है.
यह भी पढ़ें:
EU Chief Visits Ukraine: यूरोपीय संघ की प्रमुख पहुंचीं यूक्रेन, कहा- कीव में वापस आकर अच्छा लगा