Israel-Iran Tension: 'अगर इजरायल पर हमला हुआ तो...', जंग की दस्तक के बीच बाइडेन ने ईरान को दे डाली धमकी
Israel-Iran Tension: जो बाइडेन ने ईरान से कहा है कि वह इजरायल पर हमला न करे, क्योंकि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं.
Israel-Iran Tension: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि ईरान कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है. बाइडेन ने ईरान को चेतावनी दी कि वह इजरायल पर हमला न करे, क्योंकि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित है. इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीयों से ईरान और इजरायल नहीं जाने की सलाह दी है.
दरअसल, पिछले सप्ताह दमिश्क में ईरान के दूतावास पर हमला हुआ था, जिसमें दो जनरल सहित उसके सात बड़े सैन्य अधिकारी मारे गए थे. ईरान ने आरोप लगाया था कि यह हमला इजरायल की तरफ से किया गया है, तभी से ईरान ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है.
अमेरिका खुफिया जानकारी नहीं करना चाहता लीक
दूसरी तरफ जो बाइडेन ने ईरान से कहा है कि वह इजरायल पर हमला न करे, क्योंकि अमेरिका उसकी रक्षा करेगा. बाइडेन ने कहा 'हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं. हम इजराइल का समर्थन करेंगे, जिससे ईरान सफल नहीं होगा.' व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि वह गुप्त जानकारी का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला करने वाला है. जो बाइडेन की टिप्पणी से पहले व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने भी इजरायल पर हमले की आशंका व्यक्त की थी.
भारतीय दूतावास से संपर्क की अपील
भारत, फ्रांस, पोलैंड और रूस ने अपने नागरिकों को ईरान और इजरायल की यात्रा के खिलाफ चेतावनी दी है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें.' इसमें कहा गया है, 'जो लोग वर्तमान में ईरान या इजरायल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं.'
इजरायल नहीं जाएंगे भारतीय श्रमिक
ईरान में लगभग 4000 भारतीय रहते हैं, वहीं इजराइल में 18500 प्रवासी भारतीय रहते हैं. पीटीआई ने बताया कि भारत दोनों देशों से भारतीयों को बाहर निकालने की तैयारी कर रहा है. बताया गया है कि अब किसी भी भारतीय को निर्माण क्षेत्र में काम करने के लिए इजरायल जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 64 भारतीय श्रमिकों का पहला जत्था इस महीने की शुरुआत में इजरायल के लिए रवाना हुआ था और भारत से 6,000 से अधिक निर्माण श्रमिकों को अप्रैल और मई में इजरायल के लिए रवाना होना था.
यह भी पढ़ेंः Myanmar Violence: म्यांमार में भारी हिंसा से सुरक्षा का खतरा, भारतीय दूतावास को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट