जो बाइडन ने विलियम बर्न्स को CIA का निदेशक चुना, जानें उनके बारे में
जो बाइडन ने वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ विलियम बर्न्स को CIA का निदेशक चुना है. बर्न्स रूस और जॉर्डन के राजदूत रह चुके हैं.
वॉशिंगटन: जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ विलियम बर्न्स को सीआईए के निदेशक पद के लिये चुना है. बाइडन ने कहा, “बिल बर्न्स एक शानदार कूटनीतिज्ञ हैं जिनके पास वैश्विक मंचों पर हमारे लोगों व देश को सुरक्षित रखने का दशकों का अनुभव है.”
उन्होंने कहा, “वह भी मेरे इस पुख्ता मत को साझा करते हैं कि खुफिया विभाग को गैरराजनीतिक होना चाहिए और हमारे राष्ट्र की सेवा कर रहे समर्पित खुफिया अधिकारी कृतज्ञता व सम्मान के हकदार है.''
बाइडन ने आगे कहा, ''राजदूत बर्न्स खतरों को हमारे करीब पहुंचने से पहले रोकने के लिये जरूरी ज्ञान, निर्णय क्षमता और नजरिया लेकर आएंगे जिनकी हमें जरूरत है. उनके हमारा अगला सीआईए निदेशक होने पर अमेरिकी लोग चैन की नींद सोएंगे.”
I’m asking Ambassador Bill Burns to lead the Central Intelligence Agency because he’s dealt with many of the thorniest global challenges we face. As a legendary career diplomat, he approached complex issues with honesty, integrity and skill. That’s exactly how he’ll lead the CIA. pic.twitter.com/ypnuH016BV
— Joe Biden (@JoeBiden) January 11, 2021
रूस और जॉर्डन के राजदूत रह चुके 64 वर्षीय बर्न्स का विदेश मंत्रालय के साथ काम करने का 33 वर्षों का अनुभव है और वह रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं.
बर्न्स 2014 में सेवानिवृत्त होने से पहले उप विदेश मंत्री रहे थे. उन्होंने कार्नेगी इंडोवमेंट ऑफ इंटरनेशनल पीस के संचालन के लिये सेवानिवृत्ति ली थी.
डोनाल्ड ट्रंप के 2017 में सत्ता संभालने के बाद विदेश मंत्रालय में मची खींचतान को लेकर खामोश रहने वाले बर्न्स ने पिछले साल अपनी चुप्पी तोड़ते हुए विदेश मामलों पर ट्रंप प्रशासन की नीतियों को लेकर बेहद आलोचनात्मक लेख लिखने शुरू किये.
ब्रिटेन के बाद अब जापान में मिला कोरोना का एक दम नया वेरिएंट, ब्राज़ील से लौटे चार लोग हुए संक्रमित