अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पाकिस्तान को बड़ी फटकार, बताया दुनिया का सबसे खतरनाक देश
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में खलबली मचा दी है. उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया है. जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा.
Joe Biden On Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान (Pakistan) को फटकार लगाई है. उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश (Dangerous Nation) बताया है. डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है." बाइडेन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार तो हैं, लेकिन बिखराव है.
'दोनों देश साझेदार हैं'
इससे पहले, अमेरिका ने भारत और पाकिस्तन को लेकर बड़ा बयान दिया था. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि अमेरिका, भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से अपने संबंधों को एक नजरिये से नहीं देखता, दोनों अलग-अलग तरह से अमेरिका के साझेदार हैं.
एफ-16 विमानों के लिए दिए गए पैकेज पर उठाए थे सवाल
बाइडेन प्रशासन की ओर से यह बयान उस समय आया था जब भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को नवीनतम अमेरिकी एफ-16 सुरक्षा सहायता देने के अमेरिका के फैसले को लेकर सवाल उठाए थे. विदेश मंत्री ने अमेरिका के इस तर्क पर सवाल उठाया था कि एफ-16 लड़ाकू विमानों के रखरखाव से संबंधित पाकिस्तान को दिया जाने वाला पैकेज आतंकवाद से लड़ने के लिए है.
'आप ये कहकर किसी को मूर्ख नहीं बना रहे हैं'
जयशंकर ने कहा था कि हर कोई जानता है कि एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कहां और किसके खिलाफ किया जाता है. भारतीय-अमेरिकियों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'आप ये बातें कहकर किसी को मूर्ख नहीं बना रहे हैं.'
कश्मीर मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा
बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में विशेष सत्र के दौरान पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापा. रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर यूएन महासभा में चर्चा के दौरान कश्मीर का मसला उठाने पर भारत ने बुधवार (12 अक्टूबर) को पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि इस्लामाबाद के ऐसे बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की 'सामूहिक अवमानना' के लायक हैं.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: युद्ध के बीच अमेरिका का बड़ा एलान, यूक्रेन को फिर मिलेगी 725 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर मिस्र के दो दिवसीय दौरे पर, काहिरा में प्रतिष्ठित हस्तियों से की मुलाकात