क्या जो बाइडेन ने किम जोंग उन से तनाव बढ़ने के कारण साउथ कोरिया के न्यूक्लियर एक्सरसाइज के सुझाव को किया खारिज ?
Nuclear Weapons: दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने अमेरिका के साथ न्यूक्लियर एक्सरसाइज को लेकर टिप्पणी उस वक्त की, जब उत्तर कोरिया (North Korea) रिकॉर्ड संख्या में मिसाइल परीक्षण कर रहा है.
Joe Biden Contradicts South Korean Prez: अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के न्यूक्लियर एक्सरसाइज के सुझाव को खारिज कर दिया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि दक्षिण कोरिया (South Korea) के साथ अमेरिका परमाणु अभ्यास (Joint Nuclear Exercises) पर चर्चा नहीं कर रहा है. राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार (2 जनवरी) को उत्तर कोरिया के साथ तनाव बढ़ने पर अपने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति की टिप्पणी का खंडन किया.
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-योल (South Korean President Yoon Suk-yeol) ने कहा था कि सियोल और वाशिंगटन संभावित संयुक्त न्यूक्लियर एक्सरसाइज पर चर्चा कर रहे हैं.
जो बाइडेन ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस में पत्रकारों की ओर से पूछे जाने पर कि क्या वो वर्तमान में दक्षिण कोरिया के साथ ज्वाइंट न्यूक्लियर एक्सरसाइज पर चर्चा कर रहे हैं, जो बाइडेन ने कहा, "नहीं". राष्ट्रपति हाल ही में यूएस वर्जिन आइलैंड्स में छुट्टियां मनाकर लौटे थे, जहां उसके साथ उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी थे.
न्यूक्लियर एक्सरसाइज पर चर्चा!
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-योल ने कहा था कि सियोल और वाशिंगटन अमेरिकी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करते हुए संभावित संयुक्त अभ्यास पर चर्चा कर रहे हैं. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति की टिप्पणी उस वक्त आई है जब उत्तर कोरिया रिकॉर्ड संख्या में मिसाइल परीक्षण कर रहा है. दक्षिण में उत्तर कोरियाई ड्रोनों की घुसपैठ भी की जा रही है. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को दुश्मन करार देता रहा है.
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने क्या कहा था?
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून ने चोसुन इल्बो अखबार के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "परमाणु हथियार संयुक्त राज्य अमेरिका के हैं, लेकिन योजना, सूचना साझा, एक्सरसाइज और ट्रेनिंग दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने चाहिए." अखबार ने राष्ट्रपति यून के हवाले से कहा कि संयुक्त एक्सरसाइज का उद्देश्य अमेरिकी सहयोगियों पर हमलों को रोकने के लिए होगा और वाशिंगटन भी इस विचार के बारे में काफी सकारात्मक है.
किम जोंग उन ने बताया दुश्मन?
पिछले हफ्ते सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक बैठक में नॉर्थ कोरिया का तानाशाह शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने कहा था कि दक्षिण कोरिया उत्तर का निस्संदेह दुश्मन बन गया है. बता दें कि उत्तर कोरिया लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में लगा हुआ है. लगातार मिसाइलों के परीक्षण से दक्षिण कोरिया की चिंता बढ़ गई है. वहीं, अमेरिका भी कई मौकों पर उत्तर कोरिया के कदम के खिलाफ धमकी देता रहा है.
ये भी पढ़ें: