Joe Biden in G7 summit: जी7 समिट में बहक गए जो बाइडेन, जियार्जियो मेलोनी ने संभाला मोर्चा, सुपर पॉवर की बचाई इज्जत
Joe Biden in G7 summit: इटली में आयोजित हो रहे जी7 समिट से जो बाइडेन का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसके बाद जियोर्जियो मेलोनी मामले को नॉर्मल करते नजर आ रही हैं.
Joe Biden in G7 Summit: इटली में इन दिनों जी7 शिखर सम्मेलन चल रहा है, जिसमें शामिल होने भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी भी पहुंच गए हैं. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें बाइडन अजीब हरकर करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, नजर पड़ते ही इटली की प्रधानमंत्री जियार्जियो मेलोनी ने आगे बढ़कर बाइडेन को संभाल लिया और ग्रुप फोटो शूट कराने लगीं.
दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री जियार्जियो मेलोनी जी7 समिट की मेजबानी कर रही हैं. इसका आयोजन भी इटली के अपुलिया में स्थित एक रिसॉर्ट में हो रहा है. इस बीच आशंका जताई जा रही है कि समिट के दौरान तनाव देखने को न मिले, क्योंकि इस कार्यक्रम में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पहुंचे हैं. दोनों देशों ने हाल के दिनों में भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनका कहना है कि भारत इनके देश में अज्ञात हत्याएं करा रहा है.
बाइडेन के स्वास्थ्य पर उठ चुका है सवाल
दूसरी तरफ कार्यक्रम में जो बाइडेन का बर्ताव ठीक नहीं रहा है. गुरुवार को इटली पहुंचने के बाद जो बाइडेन काफी धीरे-धीरे मेलोनी की तरफ बढते दिखाई दिए. इसके अलावा बाइडेन को अजीब तरीक से सल्यूट करते देखा गया. इसके बाद वह फोट खिंचवाते हुए साथ खड़े नेताओं के ग्रुप से अलग चल दिए. बाइडेन के अलग दिशा में जाने पर जब मेलोनी का ध्यान बाइडेन पर गया तो उन्होंने उनको ग्रुप में शामिल कराया. हाल के दिनों में बाइडेन की विरोधी पार्टी ने अमेरिका में बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़ा किया था.
Full video of the incident wr social media claims have been made of Italian PM Meloni "guiding" US Prez Biden on the sidelines of G7 summit. Make your own judgements: pic.twitter.com/7gxHxKupyv
— Sidhant Sibal (@sidhant) June 14, 2024
बाइडेन पूरी तरह स्वस्थ हैं या नहीं ?
रिपब्लिकन पार्टी ने व्हाइट हाउस में एक संगीत समारोह में बाइडेन के एक मिनट तक चुप रहने पर इस तरह के सवाल खड़ा किए थे. इटली से इस तरह का वीडियो आने पर एक बार फिर कुछ लोगों ने बाइडेन के सेहत को लेकर सवाल पूछा है. यूजर्स जानना चाह रहे हैं कि जो बाइडेन क्या पूरी तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से फिट हैं या नहीं.
यह भी पढ़ेंः Terrorist Killed in Pakistan: मारा गया कश्मीर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड? क्या बोले पाकिस्तानी