US President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के निजी दफ्तर में सरकारी दस्तावेज मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में अब खुद बाइडेन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं. उन्हें नहीं पता कि दस्तावेजों में क्या है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें लगता है उनके वकीलों ने इन डॉक्यूमेंट्स को यहां संभाला होगा.
बाइडेन ने अपनी सफाई में कहा कि सभी को पता है कि वह डॉक्यूमेंट्स को कितनी गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर पूरी जानकारी ले ली है. वह खुद हैरान हैं कि कैसे सरकारी रिकॉर्ड उनके कार्यालय में ले जाए गए. उनका कहना है कि वह पूरी तरह से जांच में सहयोग करेंगे.
क्या है डॉक्यूमेंट्स का पूरा मामला
दरअसल, बाइडेन (Joe Biden) के उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान के कई गोपनीय दस्तावेज सामने आए थे, जो उनके प्राइवेट ऑफिस से मिले थे. बाइडेन के वकील ने भी इन दस्तावेजों को लेकर यह कबूल किया है कि ये उनके प्राइवेट ऑफिस में रखे गए थे. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने शिकागो के अटॉर्नी से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: