उफ़्फ़! ऐसी भी क्या जल्दी है: विमान पर चढ़ते वक्त तीन बार सीढ़ियों कैसे फिसले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ख़ुद देखें
बाइडेन एटलांटा जाने के लिए ज्वाइंस बेस एंड्रयूज से उड़ान भरने के लिए फ्लाइट में सवार हो रहे थे. जैसे ही वह पहली बार गिरे फिर तेजी के साथ उठे फिर दूसरी बार उनका संतुलन खो गया और फिर तीसरी बार भी. तीसरी बार वह घुटनों के बल गिर पड़े.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जिस वक्त एटलांटा के दौरे पर जा रहे थे, शुक्रवार की दोपहर विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए वह तीन बार गिरे. इसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. वीडियो में यह दिख रहा है कि 78 वर्षीय बाइडेन एयरफोर्स वन की सीढ़ियों के जरिए ऊपर चढ़ रहे हैं. इस दौरान वह एक बार गिरने के बाद हाथ के सहारे उठते हैं, फिर दूसरी बार गिरने के बाद हाथ के सहारे उठते हैं उसके बाद फिर तीसरी बार घुटने के बल गिर पड़ते हैं.
बाइडेन एटलांटा जाने के लिए ज्वाइंस बेस एंड्रयूज से उड़ान भरने के लिए फ्लाइट में सवार हो रहे थे. जैसे ही वह पहली बार गिरे फिर तेजी के साथ उठे फिर दूसरी बार उनका संतुलन खो गया और फिर तीसरी बार भी. तीसरी बार वह घुटनों के बल गिर पड़े.
Joe Biden just fell 3 times in a row trying to go up the stairs to Air Force One pic.twitter.com/gTUTckUH32
— Caleb Hull (@CalebJHull) March 19, 2021
इसके बाद वह उठे और सीढ़ियों के टॉप पर जाकर सैल्यूट करते हुए विमान के अंदर बैठ गए. हालांकि, विमान में व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जीन-पेर्री ने संवाददाताओं से कहा कि वह 100 फीसदी स्वस्थ हैं और एटलांटा जाने की तैयारी कर रहे थे.
डेली मेली की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन डायरेक्टर ने उसके बाद ट्वीट करते कहा- “एएफ-1 की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए राष्ट्रपति फिसलते हुए देखे गए. लेकिन मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि वह बिल्कुल ठीक हैं और उनके साथ जा रहे मेडिकल टीम को राष्ट्रपति को देखने की किसी तरह की जरूरत नहीं पड़ी. सीढ़ियों पर गलत कदम के अलावा और ये कुछ भी नहीं है.”
ये भी पढ़ें: जो बाइडेन सरकार को उत्तर कोरिया की कड़ी चेतावनी, कहा- चार साल चैन से सोना है तो खड़ा ना करें नया विवाद