अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी प्राथमिकता तय कर दी है. संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित बाइडन चंद घंटों में कोविड-19 टास्क फोर्स का ऐलान करनेवाले हैं. टास्क फोर्स प्रमुख की दौड़ में प्रबल दावेदार एक भारतीय मूल के शख्स को माना जा रहा है.


कोविड-19 टास्क फोर्स का हिस्सा बन सकते हैं भारतीय मूल के शख्स 


कोविड-19 टास्क फोर्स प्रमुख की रेस में पूर्व सर्जन जनरल विवेक मूर्ति आगे चल रहे हैं. अगर उनकी पद पर नियुक्ति हो जाती है तो मूर्ति पहले भारतीय-अमेरिकी मूल के शख्स हो जाएंगे. मूर्ति की सर्जन जनरल पद के लिए नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से पहले चार साल तक सर्जन जनरल का पद संभाला. 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप प्रशासन ने मूर्ति को पद से हटा दिया था.


मूर्ति का जन्म इंग्लैंड में बसे कर्नाटक के अप्रवासी परिवार में हुआ था. परिवार 1978 में न्यूफाउंडलैंड चला गया जहां उनके पिता ने मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम किया. आखिरकार परिवार मियामी में स्थानांतरित हो गया. मूर्ति ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बायोकेमिकल साइंस की पढ़ाई की. उन्होंने याले स्कूल ऑफ मेडिसिन और याले स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमडी और एमबीए की डिग्री हासिल की.


अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति नियुक्त करने जा रहे हैं विवेक मूर्ति को


टास्क फोर्स का गठन और मूर्ति की नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. NBC की रिपोर्ट के मुताबिक, मूर्ति के साथ फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व कमिश्नर डॉक्टर डेविड केसलर शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कोविड-19 टास्क फोर्स का हिस्सा याले यूनिवर्सिटी की विशेषज्ञ मार्सेला नुनेंज-स्मिथ भी बन सकती हैं.


कोविड-19 टास्क फोर्स का ऐलान बाइडन के चुनावी वादों में से एक रहा है. निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के महामारी से निबटने के तरीकों की कड़ी आलोचना करते रहे हैं. मूर्ति ने भी ट्रंप के बयान की आलोचना मुखरता से की है. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका में कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए आपातकालीन मंजूरी पर पहले सवाल भी उठाए थे.


US Elections Result: हार के बाद भी जिद पर अड़े ट्रंप के समर्थन में कूदीं पत्नी मेलानिया, कहा-सिर्फ कानूनी वोटों की हो गिनती


आज रिलीज होगी अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की 'लक्ष्मी', जानिए फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारी