डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे. बाइडेन ने कहा कि हमें 7.40 करोड़ से ज्यादा वोट मिले हैं जो अमेरिका के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिले वोटों से ज्यादा है. व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से 270 वोट हासिल करना जरूरी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार  बाइडेन को 264 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिले हैं जबकि ट्रंप को 213 मिले है.


जो बाइडेन अभी एरिजोना, जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया  में ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं. बाइडेन ने कहा कि हम 24 सालों बाद एरिजोना और 28 साल बाद जॉर्जिया जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि इस मुश्किल चुनाव के बाद तनाव बढ़ सकता है लेकिन हमें शांति बनाए रखना है. हम विरोधी हो सकते हैं लेकिन दुश्मन नहीं.' जो बाइडन ने डेलावेयर के विलमिंगटन में अपने भाषण में कहा कि पूरा देश उनके पीछे हैं और वे स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे.



बाइडेन पेनसिल्वेनिया में 9,000 से अधिक मतों और जॉर्जिया में 1,500 से अधिक मतों से आगे हैं. अमेरिका में पिछले तीन दिन से मतगणना जारी है और अब भी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आगामी चार साल के लिए देश का नेतृत्व कौन करेगा.


डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया धांधली का आरोप


ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे. उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया लेकिन वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं सके. ऐसे में गुरुवार को अमेरिका के कई समाचार चैनलों ने ट्रंप की प्रेसवार्ता के अपने सीधे प्रसारण को बीच में रोक दिया.


ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नेवाडा में मुकदमे दर्ज करा चुका है. उन्होंने विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग की है. बाइडेन के प्रचार दल ने आरोपों से इनकार किया है.


US Elections Result: जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में भी ट्रंप से आगे निकले जो बाइडेन, जानिए ताजा स्थिति क्या है


US Elections: अमेरिकी महिलाओं की पहली पसंद हैं जो बाइडेन, जानें ट्रंप को किस वर्ग ने किया सबसे ज्यादा वोट