Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन में आम लोगों को निशाना बना रही है रूसी सेना, कभी नहीं होगी पुतिन की जीत', बोले जो बाइडेन
Joe Biden Poland:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पौलेंड में कहा कि एक साल पहले, दुनिया कीव के खात्मे के लिए तैयार थी. मैं रिपोर्ट कर सकता हूं कि कीव मजबूती से खड़ा है.
Joe Biden Visit Poland: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने आज मंगलवार (21 फरवरी) को पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में संबोधित किया. वो पिछले ही दिन यूक्रेन की राजधानी कीव गए थे, जहां पर उन्होंने वहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. जो बाइडेन ने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया. इसके अलावा ज्यादा-से-ज्यादा हथियार देने का भरोसा दिया.
जो बाइडेन रूस और यूक्रेन के बीच अचानक कीव पहुंच गए. उन्होंने हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया है. आज मंगलवार (21 फरवरी) को पौलेंड की राजधानी वॉरसॉ में रूस पर निशाना साधते हुए कहा कि रूसी सेना ने युद्ध में अपराध किए और यूक्रेन में नागरिकों को निशाना बनाया. रूस कभी भी यूक्रेन पर जीत हासिल नहीं कर पाएगा.
कीव मजबूती से खड़ा है
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड में कहा कि एक साल पहले, दुनिया कीव के खात्मे के लिए तैयार थी. खैर, मैं अभी कीव के दौरे से आया हूं और मैं रिपोर्ट कर सकता हूं कि कीव मजबूती से खड़ा है. यूक्रेन और रूस के बीच हमने और बाकी सहयोगियों ने उन्हें सहायता पहुंचाई है. अपने भाषण के दौरान, राष्ट्रपति बाइडेन ने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी इस सप्ताह रूस के खिलाफ और अधिक प्रतिबंधों की घोषणा करेंगे.
कीव के सहयोगी कभी नहीं थकेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूस के नेता (पुतिन) का मानना है कि पश्चिमी ताकत की शक्ति कम हो सकती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वो अपने आक्रामक तेवर के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन पुतिन को अब भी हमारे दृढ़ विश्वास पर संदेह है और यूक्रेन के लिए पश्चिम का समर्थन कभी कम नहीं होगा और कीव के सहयोगी कभी नहीं थकेंगे.
बाइडेन ने पोलैंड की राजधानी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के लगभग एक साल बाद नाटो पहले से कहीं अधिक एकजुट है. आज ही रूस के राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन ने भी फेडरल काउंसिल को संबोधित किया था. इस दौरान पुतिन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन पश्चिमी ताकत उन्हें इसके लिए उकसा रही है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन दे रहे थे भाषण तभी रूसी सेना ने यूक्रेन पर किया हमला, 6 लोगों की मौत