Joe Biden Over Tyre Nichols Death: मेम्फिस के 29 साल के एक अश्वेत शख्स टायर निकोल्स (Tyre Nichols) की घातक पुलिस पिटाई को दिखाने वाली शुक्रवार 27 जनवरी को एक नई फुटेज जारी की गई है. इस वीडियो को देख अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) सदमे में है. उन्होंने इस पर नाराजगी जताई है. बाइडन ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन पर उतरे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
निकोल्स की मौत पर क्या कहा बाइडन ने?
दरअसल 7 जनवरी को अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने पूर्वी राज्य टेनेसी (Tennessee) में एक ट्रैफिक स्टॉप के नजदीक एक अश्वेत शख्स टायर निकोल्स की बेरहमी से पिटाई की थी. 10 जनवरी को गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इन सभी 5 अश्वेत अधिकारियों पर सेकंड डिग्री की हत्या (Second Degree Murder) का चार्ज लगाया गया है. टेनेसी कानून के तहत सेकंड-डिग्री मर्डर के लिए 15 से 60 साल की जेल की सजा है.
निकोल्स की मौत को लेकर अमेरिकी जनता विरोध पर उतर आई है.
इस अश्वेत युवक की मौत पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी संजीदा है. निकोल्स की बेरहम पिटाई की नई वीडियो फुटेज देख राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, "मुझे इससे खासी नाराजगी है और इसका बेहद दर्द है." उन्होंने कहा, "आज शाम जो फुटेज जारी की गई है, वह लोगों को नाराज कर देने के लिए काफी है." बाइडन ने अपने एक बयान में प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण रहने का आग्रह किया है. बाइडन ने कहा, " इंसाफ चाहने वालों को हिंसा या विनाश का सहारा नहीं लेना चाहिए."
31 साल पहले के मामले से हो रही तुलना
निकोल्स के मामले की तुलना 1991 में पुलिस की लॉस एंजिल्स के मोटर चालक रॉडनी किंग की पिटाई वाले मामले से की जा रही है. टेनेसी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक डेविड रौश ने न्यूज कांफ्रेस में कहा कि उन्होंने वीडियो देखा और इसे "बिल्कुल भयावह" पाया. उन्होंने कहा, "मुझे साफ करने दें कि यहां जो हुआ वह सही पुलिसिंग को बिल्कुल भी नहीं दिखाता है. यह गलत था. यह आपराधिक था.”
अदालत के रिकॉर्ड से पता चला है कि सभी 5 पूर्व अधिकारियों टैडेरियस बीन, डेमेट्रियस हेली, डेसमंड मिल्स जूनियर, एम्मिट मार्टिन III और जस्टिन स्मिथ को हिरासत में ले लिया गया था. रिकॉर्ड में स्मिथ, बीन या हेली के वकीलों की लिस्ट नहीं थी. मार्टिन के वकील विलियम मैसी ने पुष्टि की थी कि उनके मुवक्किल ने खुद को पेश कर दिया था.
उन्होंने और मिल्स के वकील ब्लेक बलिन ने कहा कि उनके मुवक्किल दोषी न होने की दलील देंगे. वकील मैसी ने कहा, "उस रात कोई भी नहीं चाहता था कि टायर निकोल्स मर जाए." दोनों वकीलों ने कहा कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा है. वकील ब्लेक बलिन ने कहा, "हम कई चीजों के बारे में अंधेरे में हैं, जैसे आम जनता है,"
ये भी पढ़ेंः
US Crime: अमेरिकी पुलिस की बर्बरता, 5 अधिकारियों पर हत्या का चार्ज, जानें पूरा मामला