USA Presidential Election: '2024 में फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं बाइडेन, पर अंतिम फैसला परिवार का होगा'
अमेरिका में हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रदर्शन सभी की आशाओं से बढ़कर बहुत अच्छा रहा. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के शासनकाल के बाद से नतीजे सबसे अच्छे रहे.
America Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साल 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस संबंध में ‘‘अंतिम फैसला परिवार का होगा.’’ ये बात खुद राष्ट्रपति बाइडेन ने कही. उन्होंने संकेत दिया कि फिर से चुनाव लड़ने के संबंध में फैसला क्रिसमस-नववर्ष के आसपास किया जा सकता है.
व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडेन ने कहा, 'हमारी मंशा फिर से चुनाव लड़ने की है. इस चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी रहता, हमारी मंशा पहले से ही फिर चुनाव लड़ने की थी. डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रदर्शन सभी की आशाओं से बढ़कर बहुत अच्छा रहा है और यहां तक कि जॉन एफ. कैनेडी (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) के शासनकाल के बाद से नतीजे सबसे अच्छे रहे. इससे सभी ने राहत की सांस ली है कि रिपब्लिकन फिर से सत्ता में नहीं लौट रहे हैं.’
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘फिर से चुनाव लड़ने के संबंध में, मैं घोषणा करता हूं. मेरा विचार फिर से चुनाव लड़ने का है, लेकिन मैं किस्मत पर भरोसा करता हूं और अंतिम फैसला परिवार का होगा.’’ साथ ही राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अमेरिका के सभी नागरिक भी चाहते हैं कि वह फिर चुनाव लड़े.
With their votes, the American people have spoken and proven once again democracy is who we are. pic.twitter.com/CUJwmkcf2h
— President Biden (@POTUS) November 10, 2022
अगले साल की शुरुआत तक करेंगे फैसला
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 नवंबर को महत्वपूर्ण घोषणा करने की बात कही है. इस संदर्भ में बाइडेन ने कहा, ‘‘हालांकि हम इसपर चर्चा करने वाले हैं. पर कोई जल्दबाजी नहीं है, मुझे किसी भी हालत में आज या कल यह फैसला तो करना ही है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम से पहले के लोग क्या करते हैं." व्हाइट हाउस में उनसे पूछा गया कि वह फैसला कब तक करेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से अगले साल की शुरुआत तक हम फैसला कर लेंगे.’’