Joe Biden Praises Rishi Sunak: भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के ब्रिटेन (Britain) का नया प्रधानमंत्री चुने जाने को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) ने बेहद अद्भुत और अभूतपूर्व मील का पत्थर बताया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार (24 अक्टूबर) को व्हाइट हाउस के दिवाली उत्सव (White House Diwali Celebration) में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि रोशनी का पर्व याद दिलाता है कि हम में से हर एक के पास अंधकार को दूर करने और दुनिया में उजाला फैलाने की क्षमता है. 


चुनिंदा मेहमानों और प्रशासन के भारतीय अमेरिकी सदस्यों वाले 200 से ज्यादा लोगों के बीच राष्ट्रपति बाइडेन ने बड़े उत्साह के साथ कहा, ''यह एक विकल्प है और हम हर दिन यह चुनाव करते हैं. यह हमारे जीवन और हमारे राष्ट्र के जीवन, खासकर लोकतंत्र के जीवन में सत्य है, चाहे यहां अमेरिका में हो या भारत में परिवारों के लिए आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हों और चाहे यूनाइटेड किंगडम हो, जहां आज हमें खबर मिली है कि ऋषि सुनक अब प्रधानमंत्री हैं.''


सुनक को लेकर यह बोले बाइडेन


बाइडेन ने अप्रवासी भारतीय समुदाय की उपलब्धियों को स्वीकार करते हुए कहा, ''सुनक के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है, मुझे लगता है कि कल जब वह राजा से मिलने जाएंगे, यह बेहद अद्भुत है, एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है और यह मायने रखता है, यह मायने रखता है.''


बाइडेन ने 2020 में भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपनी सरकार में जगह देकर इतिहास रच दिया था. कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति है और बाइडेन के बाद देश की दूसरी सबसे ताकतवर व्यक्ति हैं. इस पद के लिए चुनी जाने वाली वह पहली भारतीय मूल की व्यक्ति हैं.  


बाइडेन ने दिवाली को लेकर यह भी कहा


इसी के साथ बाइडेन ने कहा, ''दिवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद. जैसा कि हम इसे देशभर में देखते हैं, घरों और दिलों को खोलना, उपहारों और मिठाइयों का आदान-प्रदान करना और परिवार और दोस्तों के लिए दावतें रखना, हमें जोड़ने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, आप अमेरिकी जीवन के हर हिस्से में योगदान करते हैं. हम एक राष्ट्र हैं, यह आत्मा दिखाने के लिए धन्यवाद.'' 


इससे पहले बाइडेन ने एक बयान में अमेरिका, भारत और दुनियाभर में रोशनी का त्योहार मना रहे एक अरब से ज्यादा हिंदुओं, जैनियों, सिखों और बौद्धों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ''जैसा कि हम आधिकारिक व्हाइट हाउस दिवाली रिसेप्शन रखते हैं, हम उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में अमेरिकी इतिहास में सबसे विविध प्रशासन के सदस्यों से घिरे दीये को रोशन करने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं.''


यह भी पढ़ें - ब्रिटेन-भारत के रिश्ते को बदलने का ऋषि सुनक के पास है क्या प्लान, कैसे द्विपक्षीय संबंधों को करेंगे मजबूत