Joe Biden Letter to Pakistan:  जो बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पाकिस्तान को आधिकारिक तौर पर पत्र लिखा है. इस दौरान बाइडेन पाकिस्तान को वैश्विक और क्षेत्रीय मदद का भरोसा दिलाया है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका हर उस चुनौती में मदद करेगा, जिसमें पाकिस्तान परेशानी का सामना कर रहा है. लंबे अंतराल के बाद अमेरिकी पत्र से इमरान खान की मुराद भी पूरी हो गई है. 


जियो टीवी के मुताबिक, लंबे समय में किसी अमेरिकी राष्ट्रपति और पाकिस्तानी नेता के बीच यह पहली बातचीत है. यह पत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पूर्व सत्ताधारी पार्टी- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद व्हाइट हाउस के साथ इस्लामाबाद के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अमरिका से बातचीत नहीं होने का कई बार अपने बयानों में जिक्र भी किया था, जो अब इस पत्र के साथ पूरा हो गया है.


पाकिस्तान का साथ देगा अमेरिका
बाइडेन ने अपने पत्र में लिखा, 'दुनिया भर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका और अन्य देशों के बीच स्थायी साझेदारी महत्वपूर्ण बनी हुई है. संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे गंभीर वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ हमेशा खड़ा रहेगा.' इसमें 'बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा, आर्थिक विकास और सभी के लिए शिक्षा तक पहुंच के साथ साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना शामिल है.'


अमेरिका ने पत्र में क्या लिखा?
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका मानवाधिकारों की रक्षा और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि हम मिलकर अपने राष्ट्रों के बीच मजबूत साझेदारी और अपने लोगों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाना जारी रखेंगे. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के दौरान अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापस आ गई. पाकिस्तान पर आरोप है कि इमरान सरकार ने तालिबान की मदद की. इसी के बाद से अमेरिका ने पाकिस्तान से दूरी बना ली थी, लेकिन एक बार जाते-जाते जो बाइडेन ने पाकिस्तान को चिट्ठी लिख दी है.


अमेरिका में हाल ही में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में यह पत्र राजनयिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. बाइडेन ने पाकिस्तान चुनाव में हुई धोखाधड़ी के बावजूद नई सरकार के साथ काम करने का वादा किया है. 


यह भी पढ़ेंः सूर्य ग्रहण के दौरान हवाई यात्रा से पहले जान लें अमेरिका की वॉर्निंग, ऐन मौके पर बदल सकता है रूट, हवा में रुक सकता है विमान