सोमवार को दीवाली का जश्न न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में देखा गया. व्हाइट हाउस में मनाई गई दीवाली खासी चर्चा में रही. व्हाइट हाउस में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली मनाई गई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 200 लोगों के साथ दीवाली के त्यौहार को मनाया है और इस त्यौहार को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया.


200 से अधिक मशहूर भारतीय-अमेरिकियों ने हिस्सा लिया


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी डॉक्टर जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में दीवाली मनाई. इस दौरान उनके साथ 200 से अधिक मशहूर भारतीय-अमेरिकी मौजूद रहे. यही कारण है कि यह दीवाली अब तक की सबसे बड़ी दिवाली समारोह बन गई. आपको यहां यह जानकारी दे दें कि व्हाइट हाउस में दीवाली मनाने की परंपरा काफी पुरानी है. दीवाली मनाने की शुरुआत जॉर्ज बुश प्रशासन के दौरान हुई थी, जो आज तक चली आ रही है.


कई कार्यक्रम हुए


व्हाइट हाउस में आयोजित दीवाली कार्यक्रम में कई सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन देखा गया. इस दौरान भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली. ईस्ट रूम में आयोजित दीवाली समारोह में सितारवादक ऋषभ शर्मा और नृत्य मंडली ‘द सा डांस कंपनी’ का प्रदर्शन की लोगों ने काफी तारीफ की. इतना ही नहीं साड़ी, लहंगा और शेरवानी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधानों में सजे मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया.






दीवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद 


दीवाली समारोह को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन ने कहा कि वो उन सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने दीवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाया. उन्होंने कहा,'' हम आपकी मेजबानी करके खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. व्हाइट हाउस में आयोजित होने वाले इस तरह का यह पहला दिवाली समारोह है.''


उन्होंने आगे कहा,'' हमारे पास आज पहले से कहीं अधिक एशियाई-अमेरिकी हैं. हम आपको दिवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं. दिवाली हमें याद दिलाती है कि हम में से हर एक के पास दुनिया में रोशनी लाने की ताकत है.''