कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ दुनिया में जारी जंग के बीच ब्राजील से खबर है. नियामक संस्था अन्विसा (Anvisa) ने कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए मानव परीक्षण की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन को फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की इकाई जेनसन ने विकसित किया है. आपको बता दें कि ब्राजील पहले ही तीन वैक्सीन के परीक्षण की इजाजत दे चुका है.
ब्राजील में एक और कोविड वैक्सीन का मानव परीक्षण
अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होनेवाला दुनिया का दूसरा देश है. यहां मौत के मामले भी अन्य देशों की तुलना में ज्यादा हैं. जिसकी वजह से वैक्सीन विकसित करनेवाली कंपनियों के लिए परीक्षण के लिहाज से उपयुक्त जगह है. ब्राजील में पहले ही तीन वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण को मंजूर किया जा चुका है. इस बीच अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन को परीक्षण की मंजूरी मिल गई है. वैक्सीन के तीसरे चरण का मानव परीक्षण सात राज्यों में सात हजार वॉलेंटियर पर किया जाएगा.
तीसरे चरण के परीक्षण में 7 हजार वॉलेंटियर शामिल
ये कवायद पूरी दुनिया में वैक्सीन के 60 हजार वॉलेंटियर पर होनेवाले परीक्षण का हिस्सा है. इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ साझेदार AstraZeneca, चीन की Sinovac Biotech और BioNTech के साथ Pfizer तीसरे चरण का मानव परीक्षण करने में जुटी है. इसके अलावा चीन की Sinopharm भी ब्राजील में मानव परीक्षण का मंसूबा बना रही है. इससे पहले ब्राजील के पराना (Parana) प्रांत ने रूस के साथ विवादास्पद वैक्सीन के टेस्ट और उत्पादन के लिए पिछले सप्ताह समझौता किया था. हालांकि Sputnik V वैक्सीन को अभी ब्राजील और पराना के अधिकारियों से मंजूरी का पता नहीं चल पाया है. वैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी का ऐलान कर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने दुनिया को चौंका दिया था. उन्होंने दावा किया था कि वैक्सीन का इस्तेमाल उनकी एक बेटी पर भी किया गया है.
अमेरिकाः कमला हैरिस ने उप-राष्ट्रपति पद के लिए स्वीकार की उम्मीदवारी, ऐसा करने वाली भारतीय-अमेरिकी मूल की पहली महिला
चुनाव से पहले व्हाइट हाउस ने फिर दोहराया- भारत का हमेशा 'भरोसेमंद मित्र' बना रहेगा अमेरिका