Jordan Gas Leak: जॉर्डन में जहरीली गैस के रिसाव से 10 की मौत, सैकड़ों की हालत नाजुक
Jordan Gas Leak: जॉर्डन की समाचार एजेंसी के अनुसार यह हादसा सोमवार को जार्डन के बंदरगाह पर उस वक्त हुआ जब एक टैंक में भरी इस गैस को दूसरी जगह पर ले जाया जा रहा था.
Jordan Gas Leak: पश्चिमी एशियाई देश जॉर्डन (Jordon) में अकाबा जहरीली गैस (Aqaba toxic gas) का रिसाव होने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 251 लोग घायल हो गए हैं. जॉर्डन की समाचार एजेंसी के अनुसार यह हादसा सोमवार को जॉर्डन के बंदरगाह पर उस वक्त हुआ जब एक टैंक में भरी इस गैस को दूसरी जगह पर ले जाया जा रहा था. उसी वक्त टैंक से कुछ तकनीकी वजहों के कारण गैस का रिसाव होना शुरू हो गया और उसको काबू नहीं किया जा सका.
जॉर्डन के ही अल-गद अखबार के अनुसार वहां पर मौजूद सरकारी अधिकारियों ने जगह को खाली करा दिया है. घायलों को अस्पतालों ले जाया जा रहा है. इलाके को सील कर दिया गया है और रिसाव को रोकने के लिए विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर काम कर रही है.
Jordan says 10 dead, over 200 hurt in Petra toxic gas leak: AFP News Agency
— ANI (@ANI) June 27, 2022
सामचार एजेंसी अल-ममलका टीवी के अनुसार स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद करने का आग्रह किया है. गैस का रिसाव होने से आस-पास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जिस जगह गैस का रिसाव हुआ है वहां से स्थानीय बस्ती लगभग किमी की दूरी पर रहती है.
NATO Summit: नाटो चीफ का बड़ा बयान- रैपिड रिएक्शन फोर्स को बढ़ाकर किया जाएगा आठ गुना