World Record: समुद्र के अंदर 93 दिनों तक रह.. इस शख्स ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, बढ़ गए 10 साल जीवन के भी
A Man Spent 93 Days At Bottom Of Ocean: एक अमेरिकी शख्स ने सबसे लम्बे समय तक समुद्र में पानी के अंदर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ऐसे कर इस शख्स ने अपने जीवन के दस साल भी बढ़ाए हैं
Viral News: एक अमेरिकी शख्स ने अटलांटिक महासागर के अंदर 93 दिन बिताने के बाद रिकॉर्ड बनाया है. जिसके बाद वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसा कर उसने अपने जीवन को दस साल बढ़ा लिए हैं. रिटायर्ड यूएस नेवी ऑफिसर जोसेफ डिटूरी अटलांटिक सागर में 93 दिन बिताने के बाद वापस आ गए हैं.
मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जोसेफ अटलांटिक सागर में 100 वर्ग फुट के एक पॉड में रह रहे थे. वह एक रिसर्च पर पानी के अंदर गए हुए थे. पानी में रहते रहते जोसेफ को जब दो महीने बीत गए तो उन्हें इससे पहले पानी में बनाये वर्ल्ड रिकॉर्ड की जानकारी हुई. जिसके बाद जोसेफ ने रिकॉर्ड धारक के 73 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
शारीरिक परीक्षण में दिखा अलग बदलाव
रिपोर्ट के अनुसार, डिटूरी पानी में मानव शरीर पर उच्च दबाव वाले वातावरण के प्रभावों का शोध करने के लिए गए थे. पानी से जमीन पर आने के बाद डिटूरी के शारीरिक परीक्षण के दौरान पाया गया कि उनके विटल्स और टेलोमेरेस (एक डीएनए अनुक्रम जो आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ कम हो जाता है) वे लहरों के नीचे जाने से पहले की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़े हुए थे.
दस साल बढ़ गया जीवन
जांच के दौरान पाया गया कि डिटूरी के पास रिसर्च की शुरुआत की तुलना में 10 गुना ज्यादा स्टेम सेल भी हैं. इसके साथ ही समुद्र में जाने के बाद उन्हें कई तरह के फायदे हुए. गहरे समुद्र में हाइबरनेशन में रहने की वजह से अब डिटूरी को 66 फीसदी ज्यादा गहरी नींद आती है. इतना ही नहीं, उनका कोलेस्ट्रॉल में 72 अंकों तक कम हो गया है और बाकी समस्याएं भी आधी हो गई हैं. ऐसे में वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने समुद्र में जाकर अपने जीने के दस साल और बढ़ा लिए हैं.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार, जोसेफ डिटूरी की मां और उनके भाई भी समुद्र तल में उनसे मिलने गए हुए थे. जिसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा भी था. उन्होंने बताया कि समुद्र में 81 वें दिन, मां और मेरे भाई मुझे मिलने आए. उन्होंने एक सामान्य दिन को एक स्मृति में बदल दिया.