अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा होने के बाद से ही हिंसा की खबरें आए दिन आते रहती है. इसी बीच तालिबानी हूकूमत की द्वारा की गई एक और हिंसा की तस्वीर सामने आई है. एक ओर New Taliban का अपनी इमेज दुनिया के सामने रखने वाली तालिबान का असली चेहरा बहुत भयावह है. तालिबान के क्रूरता को दिखाने वाली एक तस्वीर सामने आई है. बुधवार को कट्टरपंथी इस्लामी संगठन तालिबानियों ने महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को कवर करने गए पत्रकारों को बहुत पीटा.
गिरफ्तार कर की पिटाई
तालिबान ने उनपर बहुत जुल्म ढ़ाया पहले तो उन्होंने उसे गिरफ्तार किया फिर उसे बुरी तरह से पीटा. पत्रकारों को तालिबान द्वारा इतना पीटा गया कि वह लहुलुहान हो गए. पीटे पत्रकार का हाल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वह चल भी नहीं पा रहे थे.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानी महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी. उनके इसी प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों पर तालिबानों का कहर टूटा. पत्रकारों के बुरी तरह से पिटाई के बाद लहुलुहान अवस्था में कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आई.
लॉस एंजलिस टाइम्स के पत्रकार शरीफ हसन ने पीटे पत्रकारों के फोटोंज को शोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पोस्ट भी किया. उन्होंने भयावह फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा ये शक्तिशाली फोटो कल काबुल में तालिबान द्वारा हिरासत में लिए गए, प्रताड़ित और पीटे गए दो पत्रकारों में से है.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है. इन प्रदर्शनों में महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं. कई जगहों पर महिलाओं पर भी तालिबानियों ने अपनी क्रूरता दिखाई है.