लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में रहते हुए दो बच्चों के पिता बने जूलियन असांजे- रिपोर्ट
असांजे पर अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक करने का आरोप है. मोरिस का कहना है कि वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अब शादी करने की सोच रहे हैं.
लंदन: विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन में स्थित इक्वाडोर दूतावास में रहते हुए दो बच्चों के पिता बन गए. यह दोनों बच्चे उनकी अपनी वकील स्टेला मोरिस से हैं. 'द मेल ऑन संडे' में दी गई खबर के मुताबिक 48 साल के ऑस्ट्रेलियाई असांजे और उनकी वकील के बीच रिश्तों की बात सामने आई है. दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं.
अखबार ने खबर में असांजे की बच्चों के साथ तस्वीरें और मोरिस का इंटरव्यू छापा है. असांजे पर अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक करने का आरोप है. मोरिस का कहना है कि वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अब शादी करने की सोच रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों 2017 में सगाई कर चुके हैं. पिछले हफ्ते अदालत के दस्तावेजों से इसके बारे में पता चलना शुरू हुआ. असांजे को फिलहाल लंदन में कड़ी सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में रखा गया है.
अखबार ने कहा कि मोरिस ने इस रिश्ते और बच्चों को सबसे सामने लाने का फैसला किया क्योंकि उसे डर था कोरोना वायरस के प्रसार की वजह से 'बेलमार्श जेल में असांजे के जीवन को गंभीर खतरा है.'
ये भी पढ़ें
सऊदी किंग सलमान का आदेश- कोरोना संकट से लड़ने के लिए सऊदी अरब में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू Coronavirus: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के वेतन में हो सकती है कटौती, कप्तान ने दिए संकेत