Telegram CEO Arrest: मैसेजिंग एप टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को 24 अगस्त की शाम ले बॉर्गेट एयरपोर्ट से फ्रांस की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव को रूस का मार्क जुकरबर्ग कहा जाता है. पावेल डुरोव के ऊपर टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधि फैलाने समेत कई मामले दर्ज हैं. लेकिन अब इस गिरफ्तारी में एक नया मोड़ आ गया है. सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि गिरफ्तारी से ठीक पहले तक पावेल के साथ दिखने वाली ब्यूटीगर्ल कौन है और वह कहां गायब हो गई है. गिरफ्तारी के बाद से महिला लापता हो गई है.
24 वर्षीय जूली वाविलोवा खुद को दुबई की एक क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर बताती हैं. इंस्टाग्राम पर इस महिला के 20 हजार से अधिक फॉलोअर हैं. इंस्टाग्राम पर उसने खुद को गेमर बताया है. वह चार भाषाओं - अंग्रेजी, रूसी, स्पेनिश और अरबी में भाषा जानती है. इस कहानी में सबसे दिलचस्प बात यह है कि जूली वाविलोवा को टेलीग्राम के सीईओ के साथ कई जगह यात्रा करते देखा गया है. कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और अजरबैजान जैसे कई स्थानों पर वाविलोआ और पावेल डुरोव एक साथ देखा गया है. इन यात्राओं की तस्वीरें जूली के इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं.
डुरोव हुए हनी ट्रैप का शिकार?
सोशल मीडिया पर लोग अब इस बात की संभावना जता रहे हैं कि शायद जूली वाविलोवा टेलीग्राम के सीईओ की गिरफ्तारी में शामिल रही हो. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि यह मोसाद की एजेंट हो सकती है. कुछ लोगों ने दावा किया है कि डुरोव 'हनी ट्रैप' का शिकार हुए हैं. दूसरी तरफ वाविलोवा के गायब होने के बाद उनका परिवार टेंशन में है. वाविलोवा के परिवार के लोगों ने एएफपी को बताया कि गिरफ्तारी की घटना के बाद से उनका वाविलोवा से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
जूली वाविलोवा पोस्ट से डुरोव को ट्रैक करना था आसान
फ्रांसीसी गोपनीय डेटा शोधकर्ता बैपटिस्ट रॉबर्ट ने वाविलोवा की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर रिसर्च किया है. उन्होंने बताया कि वाविलोवा ने पावेल डुरोव के साथ अपनी अजरबैजान की यात्रा को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, हो सकता है कि इसी वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई हो. रॉबर्ट ने NY पोस्ट को बताया कि 'यह कहना कठिन है कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी में उनके पोस्ट की प्रत्यक्ष भूमिका रही हो, लेकिन यदि आप सोशल मीडिया पर उनको फॉलो करते हैं तो आसानी से डुरोव के गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं.'
जूली वाविलोवा और पावेल डुरोव का रिश्ता क्या था?
जूली वाविलोवा के एक पोस्ट से पता चलता है कि वे अजरबैजान की राजधानी में एक ही शूटिंग रेंज और होटल में गए थे. सोशल मीडिया पोस्ट से उनके करीबी होने की बात तो तय है, लेकिन उनके संबंध क्या थे, यह कहना मुश्किल है. इस बात की भी जानकारी नहीं लग पाई है कि जूली वाविलोवा और टेलीग्राम के सीईओ की मुलाकात कहां हुई और दोनों एक दूसरे से कैसे मिले. लेकिन दोनों दुबई में रहते हैं, जहां टेलीग्राम का मुख्यालय है.
यह भी पढ़ेंः आने वाले समय में लड़कों का नहीं होगा जन्म? पैदा होंगी सिर्फ लड़कियां.. 'Y' क्रोमोसोम ने बढ़ा दी दुनिया की टेंशन