Donald Trump का ट्विटर बैन होने पर भड़के जुनियर ट्रंप, Elon Musk से लगाई ये गुहार
फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट को अनिश्चितकाल तक बंद करने कै ऐलान किया. इसके बाद माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर ने भी ट्रंप के अकाउंट पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषण कर दी.
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप तो इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकॉउंट को लेकर चर्चा में हैं ही साथ ही उनके बेटे ट्रंप जुनियर भी खबरों में हैं. दरअसल ट्रंप जूनियर ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के फाउंडर एलन मस्क से गुहार लगाई है. ट्रंप जुनियर ने अपील की है कि एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया जाए जहां उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप को बैन न किया जा सके.
आपको बता दें कि हाल में ही डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद उनका फेसबुक, इस्टाग्राम स्वैपचैट और यूट्यूब भी बैन कर दिया गया था. ट्रंप के बेटे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आखिर एलन मस्क एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्यों नहीं बनाते हैं? उन्होंने इस काम को अपने बलबूते पर किया है. उन्होंने बड़ी-बड़ी सरकारों से इस काम को बेहतर और किफायती तरीके से कर के दिखाया है.मुझे लगता है कि वे एक ऐसे शख्स हैं जो ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म से कहीं बेहतर साबित हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगतदा है एलन अमेरिका में फ्री स्पीच को बचा सकता है.
ट्रंप का अकाउंट बंद क्यों
गौरतलब है कि यूएस कैपिटल में हुई हिंसा के बाद ही ट्विटर,फेसबुक आदि ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया था. बाद में फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट को अनिश्चितकालीन तक बंद करने का ऐलान किया. इसके बाद माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर ने भी ट्रंप के अकाउंट पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषण कर दी.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप कई बार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ कमेंट करते रहे हैं. ट्विटर द्वारा कई बार उनके पोस्ट को हटाया भी गया था. लेकिन यूएस कैपिटल में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा के मद्देनजर ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर परमानेंट बैन लगाने के बाद ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने चुप्पी तोड़ी थी और बयान दिया था. उन्होने कहा था कि, ‘हमें इस कार्रवाई पर गर्व नहीं है’. क्योंकि यह सही कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट की असफलता है. लेकिन यह फैसला ट्विटर के लिए पूरी तरह सही था. उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप के अकाउंट पर स्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला एक ‘खतरनाक मिसाल’ है.