Iran Terrorist Organization: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने ईरान को बड़ झटका दिया है. कनाडा ने ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) को आतंकी संगठन घोषित किया है. बुधवार दोपहर को कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि IRGC की आतंकी गतिविधियों से मुकाबला करने के लिए कनाडा अपने पास उपलब्ध सभी साधनों का प्रयोग करेगा. मंत्री ने कहा कि IRGC सदस्यों समेत ईरान के हजारों अधिकारियों के कनाडा में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जो लोग देश के अंदर पहले से हैं, उनकी जांच की जा सकती है और उन्हें बाहर किया जा सकता है.


समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कनाडा के पब्लिक सेफ्टी प्रेस में आए एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि, कनाडा को इस घोषणा के परिणामस्वरूप आतंकवादी संगठन की संपत्ति को तुरंत कनाडा में फ्रीज करना होगा. वह संपत्ति चाहे कनाडा की किसी बैंक में हो या किसी ब्रोकरेज में हों सभी को फ्रीज करना होगा. कनाडा में किसी भी तरह से आतंकी संगठन के स्वामित्व या नियंत्रण वाली संपत्ति से ताल्लुक रखना अपराध की श्रेणी में आता है. 


आतंकी संगठन से सम्बंध रखना अपराध
कनाडाई मीडिया के मुताबिक, यदि कोई धार्मिक संस्था घोषित आतंकवादी संगठन के साथ संबंध बनाकर रखती हैं तो उनको समाप्त किया जा सकता है. ऐसे समूहों से जुड़े लोगों का कनाडा में प्रवेश वर्जित किया जा सकता है. अमेरिका ने साल 2019 में ही इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था. अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी यह फैसला लिया है. 


कनाडा का ईरान पर आरोप
कनाडा ने कहा कि ईरान ने देश के अंदर और बाहर दोनों जगह मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था को अस्थिर करने की इच्छा जताई है. इरान में 40 साल पहले देश की इस्लामी व्यवस्था की रक्षा करने और नियमित सशस्त्र बलों को जवाब देने के आईआरजीसी की स्थापना की गई थी. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर और ईरान के सर्वोच्च नेता के बीच घनिष्ठ संबंध बताए जाते हैं.


यह भी पढ़ेंः Ajit Doval Mission: क्या है अजीत डोभाल का पाकिस्तान 3.0 मिशन, पाकिस्तानियों को टेंशन, हाथ से निकलने वाला है पीओके !