US-canada Tariff War: ट्रंप के टैरिफ वार पर कनाडा का पलटवार, ट्रूडो ने अमेरिका को दे दिया बड़ा झटका
Justin Trudeau: जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अमेरिकी सरकार के टैरिफ वाले आदेश का सामना करना के लिए पूरी तरह से तैयार है. ट्रंप ने एक दिन पहले शनिवार को टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर साइन किया था.

US-canada Tariff War: अमेरिका की ओर से कनाडा से आने वाली सभी चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद अब कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी एक्शन में आ गए हैं. ट्रूडो ने भी ऐलान किया कि कनाडा 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर मंगलवार (4 फरवरी 2025) से 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा.
अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए तैयार कनाडा
जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनका देश अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी 2025) को चीन से सभी आयात पर 10 फीसदी, जबकि मैक्सिको और कनाडा से आयात होने वाली चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि अमेरिकी सरकार के नये आदेश के मुताबिक कनाडा से तेल और बिजली सहित एनर्जी इंपोर्ट पर 25 फीसदी के बजाय अब केवल 10 फीसदी टैरिफ लगेगा.
मेक्सिको की राष्ट्रपति से मिलेंगे ट्रूडो
इस आदेश के एक क्लॉज में यह भी है कि अगर इन तीनों देशों में कोई टैरिफ के बदले कोई एक्शन लेता है तो अमेरिकी टैरिफ को बढ़ा दिया जाएगा. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल से मुलाकात की है और जल्द ही इस मामले को लेकर मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि हम ये सब नहीं चाहते थे, लेकिन अब कनाडा तैयार है. आज शाम (2 फरवरी 2025) को जस्टिन ट्रूडो कनाडाई लोगों को संबोधित करेंगे.
The United States has confirmed that it intends to impose 25% tariffs on most Canadian goods, with 10% tariffs on energy, starting February 4.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 2, 2025
I’ve met with the Premiers and our Cabinet today, and I’ll be speaking with President Sheinbaum of Mexico shortly.
We did…
चीन-मेक्सिको ट्रंप सरकार से नाराज
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि उनका देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ओर से लगाए गए टैरिफ का जवाब टैरिफ लगाकर देगा. वहीं चीन ने भी इसी तरह के जवाबी उपाय लागू करने की कसम खाई है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिकी सरकार के एक्शन पर विरोध दर्ज किया.
ये भी पढ़ें : Israel New Army Chief: कौन है वो शख्स, जिसे चुना गया इजरायल का नया आर्मी चीफ? क्या है पीएम नेतन्याहू से कनेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

