नयी दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सात दिनों के भारत दौर पर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से भी होगी. मुलाकात के दौरान कनाडा में सिख कट्टरपंथ के तेज़ी से बढ़ने के मुद्दे को उठाया जा सकता है. भारत ने पहले भी इसे लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं.


मोदी और रूहानी की होनी है मुलाकात, जानें बड़ी बातें


कनाडा के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा आज से शुरू हो रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत के चिंता वाले सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. आपको बता दें कि कानाड के एक ओर कनाडा के पीएम भारत आएंगे तो वहीं दूसरी ओर भारत के दौरे पर आए ईरानी पीएम रूहानी की देश वापसी हो जाएगी.


मैक्सिक: 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप से दहला देश, पिछले साल इसी ने ली थी 465 जानें


वहीं आपको जानकारी दे दें कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक संगठनों के उभरने और ट्रूडो की यात्रा के दौरान इस मुद्दे को उठाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में रवीश कुमार ने कहा, ‘‘यह एक अहम यात्रा है. द्विपक्षीय हित के सारे मुद्दे एजेंडा में होंगे.’’


कनाडा के पीएम और एनिस्टन की कभी नहीं हुई शादी, फिर भी ट्विटर ने करवाया तलाक