स्निफर डॉग संवेदनशील जगहों पर घटना की जांच में एजेसिंयों की मदद करते हैं. मगर सोचिए आप कतार में खड़े हैं और पास एक कुत्ता आपके बगल में चक्कर लगा रहा हो. संयुक्त अरब अमीरात में K9 पुलिस के डॉग को भीड़ में से कोविड-19 केस का पता लगाने के काम में लगाया जानेवाला है.
कुत्ते करेंगे कोविड-19 की पहचान
संयुक्त अरब अमीरात के गृह मंत्रालय ने K9 डॉग पर ट्रायल पूरा कर लिया है. अब जल्द ही कोविड-19 के फैलाव को रोकने में उसकी मदद ली जाएगी. वैज्ञानिक अध्ययन और प्रायोगिक परीक्षण की सफलता के पूरा होने पर सरकार ने कदम उठाया है. जिससे कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को सूंघ कर कुत्ता मरीज की पहचान कर पाएगा. कोविड-19 मामलों की पहचान के लिए खड़े शख्स के बगल से सैंपल इकट्ठा कर उसे को कुत्तों से सूंघवाया गया. ये सब किसी व्यक्ति के संपर्क में आए बिना किया गया. नतीजा तुरंत मौके पर ही हासिल हो गया. गृह मंत्रालय के डाटा और अध्ययन के मुताबिक कोविड-19 केस का 92 फीसद पता लगाने में सफलता मिली.
संयुक्त अरब अमीरात में तैयारी
मंत्रालय ने बताया कि इसने सफलतापूर्वक K9 पुलिस डॉग पर ट्रायल पूरा कर लिया है. प्रयोग के बाद सामने आए आंकडों से संकेत मिला है कि कोविड-19 संक्रमित मामलों का तेजी से पता लगाने में डॉग सक्षम होते हैं. जिससे ये बात साबित हुई कि K9 डॉग का इस्तेमाल भीड़भाड़ वाली जगहों पर संक्रमण के मामलों का पता लगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. उसके बाद उन्हें एयरपोर्ट और दूसरी अहम जगहों पर तैनात किए जाने की तैयारी है.