काबुल हमला: भारत ने की निंदा, कहा- हरसंभव मदद के लिए हैं तैयार
नई दिल्ली: भारत ने आज काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और हमलावरों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में अपने बयान में कहा कि रमजान के पाक महीने में भी हिंसा हमलावरों और उनके हमदर्दों की पैशाचिक प्रकृति को झलकाती है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि कई देशों के दूतावास परिसरों के नजदीक हुए विस्फोट के बाद भारतीय दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की.
We strongly condemn the terrorist blast in Kabul. Our thoughts are with the families of the deceased & prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2017
मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम सभी शांतिप्रेमी अफगान नागरिकों के इस दुख को साझा करते हैं और अफगानिस्तान की सरकार और इस हिंसा के पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’’ बयान में कहा गया कि भारत अफगानिस्तान की सरकार और जनता को किसी भी तरह की मदद के लिए तथा हमलावरों को न्याय के कठघरे में लाने के लिहाज से हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद का समर्थन कर रही ताकतों को हराने की जरूरत बताई थी. काबुल में आज हुए भयावह विस्फोट में कम से कम 80 लोग मारे जा चुके हैं और 300 से ज्यादा घायल हो गये हैं.