Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जुमे की नमाज के वक्त मस्जिद में धमाका, 10 की मौत
Kabul Blast: गुरुवार को काबुल में कुछ ही मिनटों के भीतर लगातार दो धमाके हुए. इस धमाके में 9 लोगों की मौत मौका-ए-वारदात पर ही हो गई थी. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
Kabul Mosque Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया, ''काबुल में एक सुन्नी मस्जिद में एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 10 नमाजियों की मौत हो गई है. इस धमाके में 20 लोग घायल हैं. इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.''
नमाज अदा करने के लिए इकट्ठे हुए थे सैकड़ों लोग
धमाके के बाद जब मीडिया ने वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की तो पता उन्होंने बताया, ''मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के आखिरी शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे और खलीफा आगा गुल जान मस्जिद खचाखच भरी हुई थी. उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका है क्योंकि काफी लोगों की हालत गंभीर है.''
किसी संगठन ने विस्फोट की नहीं ली जिम्मेदारी
तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद नफी ताकोर ने अधिक विवरण नहीं दिया और कहा कि तालिबान सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र को घेर लिया है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के स्रोत का तत्काल पता नहीं चल पाया है और किसी ने भी अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि मस्जिद के आसपास की इमारतें हिल गईं. विस्फोट के बाद एम्बुलेंस को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया. यह मस्जिद अफगानिस्तान के बहुसंख्यक सुन्नी मुसलमानों की है.
इसके पहले गुरुवार को काबुल में कुछ ही मिनटों के भीतर लगातार दो धमाके हुए. इस धमाके में 9 लोगों की मौत मौका-ए-वारदात पर ही हो गई थी. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहां एक और घायल शख्स की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10 तक जा पहुंची.
यह भी पढे़ं-
Amrit Sarovar Scheme: चंबल के बीहड़ो में छाएगी हरियाली, बनाए जा रहे हैं 106 अमृत सरोवर