Kabul Blast: काबुल में नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, कई लोगों की मरने की खबर
Kabul Blast: काबुल में नमाज के दौरान धमाका हुआ है जिसमें कई लोगों के मरने की खबर आ रही है.
Kabul Blast: काबुल शहर के पश्चिमी जिले कोहत-ए-सांगी में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में धमाका हुआ. शुरुआती रिपोर्ट में कई लोगों के मरने और घायल होने की बात कही जा रही है. फिलहाल कितने लोग इस धमाके में मारे गए हैं इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बीचे 12 दिसंबर को भी एक होटल में आत्मघाती हमलावर ने ब्लास्ट किया था. उस हमले में 21 लोगों की मौत हुई थी.
अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान की सरकार है, लेकिन वहां ISIS जैसे खूंखार आतंकी संगठन भी सक्रिय हैं. गौरतलब है कि अगस्त 2021 में अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी के बाद वहां तालिबान का शासन है. तालिबान लगातार ये दावा कर रहा है कि वो देश में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह इसमें पूरी तरह नाकाम होता दिख रहा है. पिछले कुछ महीनों से अफ़ग़ानिस्तान में कई जगह गोलीबारी और धमाके होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इनमें से कई हमलों की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है.
खबर अपडेट हो रही है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)