Kabul Blast: ISIS ने ली काबुल ब्लास्ट की जिम्मेदारी, हमले में मारे गए थे 25 लोग, 50 से ज्यादा घायल
Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से देश के हालात बिगड़े हुए हैं.
Kabul Blast: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) के एक सैन्य अस्पताल के बाहर बम ब्लास्ट (Bomb Blast) में अबतक 25 लोग मारे गए हैं, वहीं करीब 50 लोग घायल हैं. न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने बताया है कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है. जानकारी यह भी मिल रही है कि इस हमले में तालिबान का एक टॉप कमांडर भी मारा गया. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से देश के हालात बिगड़े हुए हैं. दुनिया के कई देशों ने इस हमले की निंदा की है.
हाल के हफ्तों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है. देश में सत्ता पर काबिज तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया. काबुल के 10वें जिले में दो धमाकों की आवाज सुनी गई. क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि उन्होंने गोलियों की आवाज भी सुनी.
At least 19 killed and 50 wounded in a gun and bomb assault at a military hospital in Kabul. Islamic State claimed responsibility for the attack: AFP
— ANI (@ANI) November 3, 2021
पाकिस्तान ने की हमले की कड़ी निंदा
वहीं, पाकिस्तान ने काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, हम इन नासमझ आतंकवादी कृत्यों में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के दर्द और पीड़ा को साझा करते हैं. हम घायलों के लिए अपनी सहानुभूति और समर्थन भी व्यक्त करते हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.