काबुल में 26/11 जैसा हमला, 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद 4 आतंकी ढेर, 6 लोगों की मौत
एक अधिकारी के मुताबिक होटल में घुसते वक्त हमलावरों के पास छोटे हथियार और रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेड थे. इस होटल में अक्सर शादी, सम्मेलन और राजनीतिक बैठकें होती हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में मुंबई जैसा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले के बाद 11 घंटे चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है.
दुख की बात ये रही कि हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है. होटल और आस पास के इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक मारे गए लोगों में एक विदेशी महिला भी शामिल है.
मृतकों में फराह टेलिकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख जमालुद्दीन पादशखिल भी शामिल हैं. काफी लंबे ऑपरेशन के बाद कुल 126 लोग को बचाया गया. लोगों ने होटल से भागने के लिए बेडशीट का सहारा लिया, इस कोशिश में एक व्यक्ति जमीन पर गिर गया.
आतंकियों के खिलाफ ऑपेरशन के दौरान विशेष सुरक्षाबलों को हेलिकॉप्टर के जरिए होटल की छत पर उताया गया. एक चश्मदीद के मुताबिक मुझे नहीं पता था कि हमलावर होटल के अंदर हैं लेकिन मुझे गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई दी थी.
ज्यादा जानकारी देखें वीडियो