काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा धमाका हुआ. विदेशी दूतावास को निशाना बनाकर हुए इस हमले में 80 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर है. हालांकि इस धमाके से भारतीय दूतावास की खिड़कियां डैमेज हो गई लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित है.
गृह मंत्रालय के मुताबिक फिदायीन हमलावर ने जानबाक स्क्वेयर पर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विस्फोटकों से लदे एक वाहन में विस्फोट कर दिया. बयान में कहा गया, ‘‘50 से अधिक वाहन या तो पूरी तरह नष्ट हो गए या फिर क्षतिग्रस्त हो गए.’’
हाई सिक्योरिटी जोन में हुआ धमाका
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह डिप्लोमैटिक एरिया में भारतीय दूतावास के पास जोरदार धमाका हुआ. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट वजीर मोहम्मद अकबर खान क्षेत्र में हुआ. यह अत्यधिक सुरक्षित क्षेत्र है जहां विभिन्न देशों के दूतावास हैं.
किसी भारतीय नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं
यह विस्फोट भारतीय दूतावास के पास हुआ है. जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. सूत्रों ने बताया कि इस घटना में किसी भारतीय नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है, दूतावास की इमारत की खिड़कियां जरूर टूट गई हैं. बीबीसी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में काबुल में काले धुएं का एक बड़ा गुब्बार देखा जा सकता है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए अफगानिस्तान से संबंधित घटनाओं की रिपोर्टिंग करने वाली जेसिका डोनाटी ने ट्वीट कर कहा, "भारी विस्फोट, हमारे ब्यूरो की सभी खिड़कियां और शीशे के ग्लास टूट गए हैं."
कौन था इसका निशाना ?
इस धमाके के चलते उस क्षेत्र से घना धुंआ निकलता देखा जा सकता था लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि इसका निशाना कौन था. इस हमले में किसी के हताहत होने की अभी तत्काल कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. आपको बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी ऐसे कई हमलों की गवाह रही है.