Kabul Bomb Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट में ‘कई नागरिकों’ की मौत हो गई है. तालिबान के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. काबुल की ईदगाह मस्जिद को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया, जहां तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद की मां की स्मृति में प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा था. इस हमले के लिये किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, अगस्त के मध्य में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह द्वारा किए जाने वाले हमलों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में दोनों चरमपंथी समूहों के बीच संघर्ष और गहराने की संभावना बढ़ गई है.


कल जलालाबाद में हुआ था टारगेटेड हमला


अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में शनिवार को बंदूकधारियों ने दो तालिबान लड़ाकों और दो असैन्य नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नंगरहार प्रांत के सांस्कृतिक अधिकारी मोहम्मद हनीफ ने कहा कि इस हमले में दो अन्य लोग घायल भी हो गए.


किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, तालिबान के प्रतिद्वंद्वी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) की नंगरहार प्रांत में मजबूत उपस्थिति है और पूर्व में आईएस ने तालिबान के खिलाफ किए गए कई हमलों की जिम्मेदारी ली है. नंगरहार के कृषि विभाग के पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि हमले में मारे गए असैन्य नागरिकों की पहचान सईद मारूफ सादत और उसके रिश्तेदार शरीफ सादत के रूप में हुई है.


ट्विटर पर वापसी को बेताब हैं डोनाल्ड ट्रंप, अकाउंट बहाल कराने के लिए फ्लोरिडा की अदालत से लगाई गुहार


चीन ने फिर जाहिर किए अपने नापाक मंसूबे, लगातार दूसरे दिन ताइवान की ओर भेजे लड़ाकू विमान