Afghanistan Crisis Live Updates: काबुल धमाके में शहीद हुए जवानों का शव पहुंचा अमेरिका, खुद रिसीव करने पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन
Kabul Rocket Attack Today Live Updates: काबुल एयरपोर्ट के करीब अमेरिका ने एक सुसाइड बॉम्बर को मार गिराया. अमेरिका ने कहा कि हमने मानव रहित एयर स्ट्राइक की और हमारा टारगेट सफल रहा.
LIVE
![Afghanistan Crisis Live Updates: काबुल धमाके में शहीद हुए जवानों का शव पहुंचा अमेरिका, खुद रिसीव करने पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन Afghanistan Crisis Live Updates: काबुल धमाके में शहीद हुए जवानों का शव पहुंचा अमेरिका, खुद रिसीव करने पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/abdc519e73de94f97a78ea9a5ead8e88_original.jpg)
Background
Kabul Rocket Attack Today Live Updates: काबुल शहर में बड़ा धमाका हुआ है. काबुल एयरपोर्ट के करीब खाजेह बागरा के रिहाइशी इलाके में एक घर पर रॉकेट दागा गया है. अफगान मीडिया के मुताबिक, घर पर रॉकेट गिरा. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है. लोग इधर उधर भाग रहे हैं. स्थानीय पत्रकार के मुताबिक, दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी है. अभी तक किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाद दो सिलसिलेवार धमाके हुए थे जिसमें 170 लोगों की मौत हो गई थी.
अमेरिका ने पहले ही किया था अलर्ट
बता दें कि ये रॉकेट हमला ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी थी कि अगले 24 से 36 घंटे में काबुल एयरपोर्ट को आतंकी एक बार फिर निशाना बना सकते हैं. इस चेतावनी के बाद ही अब फिर से धमाका हुआ है.
26 अगस्त के हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खोरासान ने ली थी
26 अगस्त को काबुल ब्लास्ट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खोरासान ने ली थी. इसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि हम हमला करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.
शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को रिसीव करने पहुंचे राष्ट्रपति बाइडेन
काबुल एयरपोर्ट पर 26 अगस्त को शहीद हुए अमेरिकी जवानों के शवों को रिसीव करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद पहुंचे हैं. 26 अगस्त को काबुल में आईसिसि खुरासान के हमले में सैकड़ों अफगानी नागरिकों के साथ साथ अमेरिका के 13 जवान भी मारे गए थे. जवानों का पार्थिव शरीर आज अमेरिका पहुंचा है, जिसे रिसीव करने राष्ट्रपति बाइडेन वहां एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.
अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की पुष्टि की
अमेरिका के सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता बिल अर्बन ने कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आज काबुल में एक वाहन पर एक आत्मरक्षा मानव रहित हवाई हमला किया, जिससे हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ISIS-K का खतरा समाप्त हो गया. हमें विश्वास है कि हमने लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. हम नागरिकों के हताहत होने की संभावनाओं का आकलन कर रहे हैं, हालांकि इस समय हमारे पास कोई संकेत नहीं है.
US military forces conducted a self-defense unmanned over-the-horizon airstrike today on a vehicle in Kabul, eliminating an imminent ISIS-K threat to Hamid Karzai International Airport. We're confident we successfully hit the target: Bill Urban, US Central Command spokesperson
— ANI (@ANI) August 29, 2021
तालिबान के प्रवक्ता का बयान
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिकी सेना के हवाई हमले में एक गाड़ी में बैठे आत्मघाती हमलावार को निशाना बनाया गया है जो अमेरिका के देश से जाने के बीच हवाई अड्डे पर हमला करने की फिराक में था. प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने पत्रकारों को भेजे एक संदेश में कहा कि यह हमला रविवार को हुआ. अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका. देश पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान को समाप्त करने की दिशा में बढ़ रहा है.
अब तालिबान ने भी कहा- अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक
काबुल एयरपोर्ट के करीब हुए हमले पर तालिबान का बयान सामने आया है. तालिबान ने कहा कि अमेरिकी एयर स्ट्राइक में सुसाइड बॉम्बर की गाड़ी तबाह हो गई. तालिबान ने कहा कि सुसाइड बॉम्बर का टारगेट काबुल एयरपोर्ट था.
फॉक्स न्यूज़ का भी दावा- अमेरिका ने किया अटैक
फॉक्स न्यूज़ ने भी दावा किया कि अमेरिका ने ड्रोन अटैक किया है. फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक, विस्फोटकों से भरी कार एयरपोर्ट जा रही थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)