काबुल आतंकी हमला: पीएम मोदी ने की निंदा, बोले- अफगानिस्तान के साथ खड़ा है भारत
पश्चिमी काबुल में आज सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस पर एक कार बम से हुए हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 42 लोग घायल हुए.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काबुल में बम हमले की निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद की लड़ाई में अफगानिस्तान की सरकार और लोगों के साथ एकजुट है. पश्चिमी काबुल में आज सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस पर एक कार बम से हुए हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 42 लोग घायल हुए.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘काबुल में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’ पीएम मोदी ने कहा , ‘‘हम आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई में अफगानिस्तान की सरकार और लोगों के साथ एकजुट हैं.’’
Strongly condemn the terrorist attack in Kabul. My heart goes out to the victim's families: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 24, 2017
We stand in solidarity with people and government of Afghanistan in their fight against terrorism: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 24, 2017
तालिबान ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.
यह भी पढें: चीन ने फिर दी भारत को युद्ध की धमकी, बोला- ‘हमारी सेना को हिला पाना मुश्किल’