नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काबुल में बम हमले की निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद की लड़ाई में अफगानिस्तान की सरकार और लोगों के साथ एकजुट है. पश्चिमी काबुल में आज सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस पर एक कार बम से हुए हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 42 लोग घायल हुए.


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘काबुल में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’ पीएम मोदी ने कहा , ‘‘हम आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई में अफगानिस्तान की सरकार और लोगों के साथ एकजुट हैं.’’






तालिबान ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.


यह भी पढें: चीन ने फिर दी भारत को युद्ध की धमकी, बोला- ‘हमारी सेना को हिला पाना मुश्किल’