अमेरिका की उप-राष्ट्रपति का वीडियो कर देगा भावुक, जब जानेंगे कमला हैरिस ने क्यों किया एक नर्स को फोन
शिकागो की एक नर्स इस साल के थैंक्सगीविंग डे को कभी नहीं भूलेंगी. नर्स की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब उपराष्ट्रपति का फोन आया.
शिकागो की एक नर्स इस साल के थैंक्सगीविंग डे को कभी नहीं भूलेंगी. खास मौके पर उन्हें अमेरिका की नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का फोन आया. फोन कर हैरिस ने उनको कोविड-19 महामारी के दौरान मानवता की सेवा करने पर धन्यवाद दिया.
कमला हैरिस ने एक नर्स को फोन कर दिया धन्यवाद
गुरुवार को हैरिस ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो मेडिकल सेंटर की नर्स तलीसा हरदिन से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में मदद करने पर उनको शुक्रिया कहा और बतौर एक नर्स के उनके अनुभव के बारे में जाना. हैरिस ने खुद से फोन करने का वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
कोरोना महामारी के दौरान निभाई भूमिका को सराहाView this post on Instagram
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सीएनएन के मुताबिक, तलीसा हरदिन ने 15 मिनट की गुफ्तगू में कमला हैरिस को महामारी के मोर्चे पर अपनी लड़ाई के बारे में जानकारी दी. उसने बताया कि कैसे उसे और उसकी सहयोगियों को अपना पीपीई किट्स खरीदना पड़ा था क्योंकि हॉस्पिटल की तरफ से जरूरी उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे. उन्होंने हैरिस को ये भी बताया कि ये कितना शर्मनाक है क्योंकि आप जंग के मैदान में बिना सुरक्षा कवच के किसी सैनिक को नहीं भेजेंगे.
मई में हरदिन ने राष्ट्रीय नर्स संघ की प्रतिनिधि के तौर पर एक कमेटी के सामने मेडिकल वर्कर्स के लिए सुरक्षा उपकरणों की कमा का मुद्दा उठाया था. उन्होंने बताया था, "कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीजों का प्रतिशत बेहद ऊंचा है. लेकिन हमारे अस्पताल प्रबंधन ने लगातार मेरी यूनिट की नर्सों को संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा उपकरण देने से इंकार किया."
क्या टूट जाएगी रैपर बादशाह की शादी? कई महीनों से रह रहे हैं पत्नी जैस्मीन से अलग
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने जड़ा भारत के खिलाफ लगातार तीसरा शतक, बनाया ये खास रिकॉर्ड