अमेरिका: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस मंगलवार को 56 साल की हो गई. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार जो बाइडेन ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनका अगला जन्मदिन हम व्हाइट हाउस में मनाएंगे.


बाइडेन ने इस मौके पर अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर भी साझा की जिसमें दोनों हाथ मिलाते दिख रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कमला हैरिस को जन्मदिन की बधाई. अगले साल आइसक्रीम के साथ इस दिन को व्हाइट हाउस में मनाएंगे.’’


अगर कमला हैरिस निर्वाचित होती है तो वो अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति होंगी


उल्लेखनीय है कि अगस्त में बाइडेन ने कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद उम्मीदवार के तौर पर नामित किया था. अगर कमला हैरिस निर्वाचित होती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति होंगी. वहीं, बाइडेन अगले महीने अपना 78वां जन्मदिन मनाएंगे.


सभी लोग घर से निकलकर करें मतदान- कमला हैरिस


हैरिस ने कहा कि जन्मदिन पर उनकी इच्छा है कि सभी लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान करें. हैरिस की भांजी मीना हैरिस का जन्मदिन भी 20 अक्टूबर को ही पड़ता है और इस मौके पर उन्होंने अपनी भांजी को भी बधाई दी.


यह भी पढ़ें.


चीन के जासूसी कांड पर बड़ा खुलासा, PMO के अलावा दलाई लामा और सुरक्षा उपकरण भी निशाने पर थे


नवरात्रि का पांचवां दिन: पीएम मोदी बोले- देवी स्कंदमाता का आशीर्वाद देशवासियों पर सदा बना रहे