Vogue मैगजीन के कवर पेज पर कमला हैरिस की तस्वीर ने मचाई हलचल, आलोचकों को नहीं आई पसंद
वोग मैगजीन के कवर पेज पर छपी कमला हैरिस की तस्वीर आलोचकों को पसंद नहीं आई है. फोटो अश्वेत फोटोग्राफर टायलर मिशेल ने लिया है. आलोचकों की मानें तो ये फोटो कुछ ज्यादा ही फैमिलियर हैं.
![Vogue मैगजीन के कवर पेज पर कमला हैरिस की तस्वीर ने मचाई हलचल, आलोचकों को नहीं आई पसंद Kamala Harris picture on cover page of Vogue magazine created stir critics did not like Vogue मैगजीन के कवर पेज पर कमला हैरिस की तस्वीर ने मचाई हलचल, आलोचकों को नहीं आई पसंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/13005249/Kamala-Harris-photo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूयॉर्क: जल्द ही देश की दूसरे नंबर की लीडर बनने वाली अमेरिकी उप-राष्ट्रपति चुनी गई कमला हैरिस की टीम उनकी वोग मैगजीन पर आई तस्वीर से दुखी है. हैरिस ने कवर शूट के लिए पाउडर ब्लू कलर का सूट पहना था लेकिन वोग कवर में हैरिस को एक कैजुअल डार्क पैंटसूट में उनके पसंदीदी स्नीकर्स पहने दिखाया है. बैकड्रॉप में पिंक और ग्रीन कलर का सिल्की ड्रेप्स है.
हैरिस की टीम के एक सदस्य ने बैकड्रॉप के बारे में कहा कि उन्हें तस्वीर के बदले जाने के बारे में तब तक नहीं पता था जब तक कि वीकेंड में तस्वीरें लीक नहीं हुई थीं. हालांकि अब तक हैरिस के ऑफिस से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.
View this post on Instagram
वहीं, वोग ने एक बयान में कहा है कि उसने कवर पेज के लिए हैरिस की कुछ ज्यादा ही अनौपचारिक छवि ली क्योंकि यह फोटो उन्हें हैरिस के आथेंटिक, एप्रोचेबल नेचर और बाइडेन-हैरिस प्रशासन की पहचान लगती है.
ये फोटो अश्वेत फोटोग्राफर टायलर मिशेल ने ली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका कवर पोस्ट किया है. लेकिन इस फोटो की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जमकर आलोचना हो रही है. आलोचकों को यह औपचारिक फोटो पसंद नहीं आई और वे इसे 'खराब गुणवत्ता' वाली और 'कुछ अधिक ही फैमिलियर' करार दे रहे हैं.
वॉशिंगटन पोस्ट के कॉलमिस्ट रॉबिन गिवान ने लिखा, "कवर ने कमला डी. हैरिस को उचित सम्मान नहीं दिया है. यह बहुत अनौपचारिक है." बता दें कि हैरिस 20 जनवरी को उप-राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाली हैं. वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और अश्वेत अमेरिकी महिला होंगी.
तुर्की का यह मुस्लिम धार्मिक नेता 1000 ‘गर्लफ्रेंड’ के साथ बिताता था जिंदगी, 1075 साल की मिली सजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)