अमेरिका की नव निर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा- ‘मैं और बाइडेन हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार’
इससे पहले उन्होंने कहा था कि जो बाइडेन ने हमारे राष्ट्र की आत्मा को बहाल करने के लिए लड़ने और हमें साथ लाने का संकल्प लिया था.
अमेरिका की उप-राष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस ने सोमवार को कोविड-19 से निपटने और अर्थव्यवस्था को दोबारा मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंन ट्वीट किया- ‘जो बाइडेन और मैं कोविड -19 को नियंत्रण में लाने के लिए तैयार हूं. हम अपनी अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए तैयार हैं. हम जलवायु संकट की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. हम व्यवस्थित नस्लवाद को संबोधित करने के लिए तैयार हैं. हम आपके लिए लड़ने के लिए तैयार हैं.’
इससे पहले रविवार को उन्होंने कहा था कि जो बाइडेन ने हमारे कैंपेन में एकता को केन्द्रित किया. उन्होंने हमारे राष्ट्र की आत्मा को बहाल करने के लिए लड़ने और हमें साथ लाने का संकल्प लिया था. वह जिस तरह के नेता हैं, वह उसी तरह के राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने अमेरिकी लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किसे वोट दिया. मैं जो बाइडेन और बराक ओबामा की तरह निष्ठावान, ईमानदार रहूंगी. साथ ही हर दिन आपके और आपके परिवार के बारे में सोचूंगी.
गौरतलब है कि कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन का परिवार तमिलनाडु से संबंध रखता है. कमला हैरिस की जीत की खबर मिलते ही उनके गांव में लोगों ने खूब जश्न मनाया था. कमला हैरिस 56 साल की हैं और उनके पिता जमैकन, जबकि मां भारतीय थीं. शनिवार को अपने भाषण में हैरिस ने कहा था कि मैं अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनूंगी, लेकिन हमें तय करना है कि ये आखिरी बार न हो.