US News: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव हुए एक साल भी अभी पूरे नहीं हुए हैं और 2024 के चुनाव को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को लेकर पहले अफवाहें थी कि वो ही अगली बार राष्ट्रपति की उम्मीदवार होंगी. हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडेन के फिर से चुनाव लड़ने को लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं है. वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक इंटरव्यू में अगले चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि उन्होंने जो बाइडन से 2024 के चुनाव को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं की है.


2024 के चुनाव पर अभी चर्चा नहीं-हैरिस


अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने कहा कि अभी हमने पहला साल भी पूरा नहीं किया है और हम एक महामारी से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन से 2024 के चुनाव को लेकर चर्चा नहीं की है और न ही इस पर कोई बात हुई है कि वो दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे या नहीं. गौरतलब है कि कमला हैरिस और जो बाइडन को लेकर कई अफवाहें उड़ती रही है. कई विश्लेषक ये मानते हैं कि अगर 79 साल के जो बाइडेन फिर से चुनाव में उतरने का विकल्प चुनते हैं तो कमला हैरिस व्हाइट हाउस के लिए दौड़ का हिस्सा नहीं भी हो सकती हैं.


ये भी पढ़ें: Omicron In US: अमेरिका में ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया आगाह, टीकाकरण और बूस्टर डोज पर दिया जोर


कमला हैरिस की राजनीतिक छवि


बताया जाता है कि अमेरिका में आम धारणा है कि कमला हैरिस राजनीतिक रूप से मजबूत और एक प्रेरक नेता के तौर पर छवि बनाने में उतनी सफल नहीं हो पाई हैं. इतिहास रचने वाली कमला हैरिस पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बनी हैं. शुरू में ऐसा लग रहा था कि वो ही उत्तराधिकारी हैं. लेकिन कर्मचारियों के बीच शिथिलता, अल्पसंख्यक मतदान की पहुंच और दक्षिण सीमा पर प्रवास संकट जैसी स्थिति से उनकी छवि को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. दस महीने पहले तक ये आम राय थी कि 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार होंगी. लेकिन मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अब डेमोक्रेटिक पार्टी में कई नामों पर सोच विचार होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: चार हजार सिंहली महिलाओं की नसबंदी के आरोपी मुस्लिम डॉक्टर को राहत, Sri Lanka सरकार ने किया बहाल, बकाया सैलरी भी मिलेगी