Kamala Harris trolled : अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त हैं. वह मंगलवार (30 जुलाई) को अटलांटा में रैली करने गईं, वहां अचानक दक्षिणी लहजे में बोलने पर उन्हें ट्रोल किया गया है. इस लहजे में बोलने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके जरिए लोग उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ा रहे हैं. वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि आप सभी ने हमें 2020 में जिताने में मदद की और हम इसे 2024 में फिर से करेंगे. इस वीडियो पर कमेंट में एक यूजर ने लिखा- यह बहुत ही शर्मनाक है, 4 साल तक इसे सहन करना मुश्किल होगा. जब कोई नकली दक्षिणी उच्चारण करता है तो यह कभी भी अच्छा नहीं होता. वहीं, एक और यूजर ने कहा, यह बुरा लगता है. यह अब तक का सबसे शर्मनाक बयान है.'
आउटकिक के संस्थापक क्ले ट्रैविस ने एक्स पर कहा, कमला हैरिस अटलांटा में भाषण देने गई थीं और अब उनका उच्चारण दक्षिणी है. उन्होंने इस पल की एक क्लिप भी पोस्ट की. लोग ऐसा क्यों करते हैं? यह बिल्कुल ही नकली है. ट्रैविस ने बाद में एक पोस्ट में कहा, मैसाचुसेट्स में जाकर कोई अचानक कैनेडी की तरह बात नहीं करने लगता, यह केवल दक्षिण में ही होता है.
ट्रैविस के पोस्ट पर उपराष्ट्रपति के उच्चारण के आलोचकों की ओर से कई प्रतिक्रियाएं आईं. एक उत्तर में कहा गया, यह वही है जो समाज विरोधी लोग करते हैं.एक यूजर ने लिखा, वह सबसे ज्यादा भ्रमित है और उसके लिए चीयर करने वाले लोग भी, जबकि दूसरे ने कहा, वह घृणित हैं कृपया चोरी बंद करो. एक अन्य ने कहा, इसे अभी बंद करो, यह उनका उम्मीदवार है? यही वह है जिससे वे इस नवंबर में जीतने की उम्मीद करते हैं?
हैरिस ने कहा, आओ मेरे सामने कहो
इस अभियान के दौरान हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए उन्हें मंच पर बहस करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड मुझे उम्मीद है कि आप बहस के मंच पर मुझसे मिलने के बारे में फिर से सोचेंगे, क्योंकि कहावत है कि अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे सामने कहिए. मंच पर आते हुए हैरिस ने यह भी कहा कि दौड़ में गति बदल रही है. उन्होंने कहा, मैं बहुत स्पष्ट हूं कि व्हाइट हाउस का रास्ता इसी राज्य से होकर जाता है. बता दें कि जॉर्जिया राज्य की राजधानी अटलांटा है, यहां से ही जीत और हार का रास्ता तय होता है.
ये भी पढ़ें : Us Presidential Election : क्या कमला हैरिस जीत सकती हैं अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव? कितनी संभावनाएं